उरई/जालौन :- भूखे को अन्न देत प्यासे को पानी, ऐसी है ADJ अनिल कुमार यादव की कहानी

उरई/जालौन :- इस समय पूरा देश लॉक डाउन जैसी विकट परिस्थिति से गुजर रहा है. इसका अनुमान आप इसी से ही लगा सकते हैं कि आज भी कई लोग भूख से लड़ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में भी लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. यहाँ किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. ऐसी परिस्थिति में रोज मर्रा का काम रहे मजूदरों और गरीब तबके के लोगों को एक वक्त की रोटी के लिए भी आज संघर्ष करना पड़ रहा है. इस विकट परिस्थिति में गरीब और असहाय लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आये हैं उरई जिले के ADJ अनिल कुमार यादव

ADJ अनिल कुमार यादव ने आज लगभग 70 लोगों को राशन संबंधित सभी सामान  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वितरण किया। सामाजिक कार्यकर्ता और इंस्पेक्टर के माध्यम से आज 100 लोगों को चिन्हित कर DIOS और सम्बंधित थाने के इंस्पेक्टर की मौजूदगी में पहुंचे गरीब और जरुरत मंद लोगों को ये राशन वितरित किया गया. इसके साथ ही ADJ अनिल कुमार यादव ने इस भीषण गर्मी से बचने के लिए प्यासे लोगों और पक्षियों के लिए घड़े और का प्रबंध भी किया है.

आपको बता दें कि ADJ अनिल कुमार यादव व अन्य अपर जिला जज और जिला जज के तत्वाधान में 3 अप्रैल से लॉक डाउन रहने तक भूखे लोगों को भोजन व जरूरतमंद लोगों को राशन देने का बीड़ा उठाया है.

Related Articles

Back to top button