आजमगढ़: जिले का दौरा करने पहुंचे वाराणसी रेंज के ADG बृजभूषण शर्मा

मऊ के अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध की समीक्षा की, पुलिस की सराहना करते हुए ADG ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराध की कम घटनाएं हुई हैं।

आजमगढ़ जिले का दौरा करने पहुंचे वाराणसी रेंज के ADG बृजभूषण शर्मा ने आजमगढ़, मऊ के अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध की समीक्षा की। आजमगढ़ पुलिस की सराहना करते हुए ADG ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराध की कम घटनाएं हुई हैं।

बावजूद इसके पुलिस को और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। अपराधियों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान ADG बृजभूषण शर्मा ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान चलता रहेगा। इसके साथ ही मई माह में अवैध शराब कांड में शामिल सभी 71 अभियुक्तों पर गैगेंस्टर के तहत कार्यवाई करने के साथ सभी की संपत्ति भी जब्त की गई।

साथ ही गोकशी व अपराध में लिप्त लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। इसके साथ की अपराध से अर्जित संपत्ति भी जब्त करने की कार्यवाई की जाएगी। जिससे अपराधियों का मनोबल तोड़ा जा सके। इस कड़ी में जिले के माफिया कुंटु सिंह की 18 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

बाइट:- बृजभूषण शर्मा (एडीजी वाराणसी रेंज )

Related Articles

Back to top button