लखनऊ: यूपी पुलिस के एडीजी ने हाथरस गैंगरेप मामले पर दिया बड़ा बयान, इन लोगों के ऊपर होगी कार्यवाही

हाथरस गैंगरेप मामले में पूरे देश को झंझोर कर रख दिया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी तरफ से एक बड़ा बयान दिया है।

हाथरस गैंगरेप मामले में पूरे देश को झंझोर कर रख दिया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी तरफ से एक बड़ा बयान दिया है। यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने अपने बयान पर कहा कि,हाथरस मामले में मृतक लड़की से दुष्कर्म नहीं हुआ था।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि, मामले को अनावश्यक तूल देकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हाथरस कांड को लेकर यूपी सरकार पूरी तरह बैकफुट पर आ गई है। इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को चर्चा की थी जिसके बाद प्रदेश सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जो कि मामले की जांच कर रही है।

इस पूरे मामले में प्रशासन ने जिस तरह संवेदनहीनता बरती उससे पूरी सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। पहले तो पीड़िता को समय पर इलाज नहीं मिला और फिर जिस तरह परिजनों के विरोध के बावजूद पुलिसकर्मियों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया उससे प्रशासन की मंशा पर भी सवाल उठे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता की गर्दन के साथ शरीर में कई फ्रैक्चर होने का खुलासा हुआ था। रिपोर्ट में रीढ़ को गर्दन से जोड़ने वाली हड्डी में फ्रैक्चर होने की बात कही गई है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉल के जरिए बुधवार रात लड़की के पिता से बात की और हरसंभव परिवार की मदद का भरोसा दिलाया। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, मृतका के परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी दी जाएगी। परिवार को 25 लाख रुपये की मदद के साथ ही हाथरस शहर में एक मकान भी दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button