सीएम योगी के दौरे से पहले सुल्तानपुर में हलचल तेज
खबर सुल्तानपुर से है जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सुल्तानपुर दौरा संभावित है। इसके मद्देनजर शुक्रवार सुबह साढ़े 5 बजे ही अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी सुल्तानपुर के हलियापुर के पास स्थित कुवासी प्लांट पर पहुंचे।
खबर सुल्तानपुर से है जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सुल्तानपुर दौरा संभावित है। इसके मद्देनजर शुक्रवार सुबह साढ़े 5 बजे ही अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी सुल्तानपुर के हलियापुर के पास स्थित कुवासी प्लांट पर पहुंचे। उन्होंने यहां जरइकला के किसानों से संवाद भी किया। साथ ही जरईकला व कुवासी गांव में स्थित वर्षों पुराने पीपल व बरगद के पेड़ की स्थिति जाना, मुख्यमंत्री यहां पर पूजन कार्यक्रम कर सकते हैं।
बताते चलें कि इससे पहले गुरुवार को डीएम रवीश गुप्ता व एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का जायजा लिया था। निरीक्षण के बाद डीएम ने निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की थी। दोनों अधिकारियों ने बाजार व गोवंश आश्रय स्थल का भी जायजा लिया था। डीएम ने कुवांसी बड़ाडाड़ के पास निर्माण कार्य को देखा इसके बाद कार्यदायी संस्था के कार्यालय में अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने एक्सप्रेस-वे से जुड़ी समस्याएं दूर करने का निर्देश दिया।
उन्होंने रनमूसेपुर स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। गोवंशों के रख-रखाव, चारा व सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। हलियापुर कस्बे में करीब नौ लाख की लागत से प्रस्तावित हाट (बाजार) शेड निर्माण स्थल का जायजा लेते हुए कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। मनरेगा से बनी नाली व संपर्क मार्ग के गुणवत्ता के लिए माप कराई।
तो वहीं आज अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के साथ डीएम रवीश गुप्ता,एसपी डॉ. विपिन मिश्रा, एएसपी विपुल श्रीवास्तव, एसडीएम राजेश सिंह,वन रक्षक रेणु सिंह,डीएफओ आदि प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद।
सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :