एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने दिल्ली के एक अस्पताल के लिए अरेंज करें ऑक्सीजन सिलेंडर, यूजर ने किया ट्रोल

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक है। सुष्मिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई है। बढ़ते कोरोना मामले के बीच हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी किसी से छिपी नहीं है।

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक है। सुष्मिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई है। बढ़ते कोरोना मामले के बीच हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी किसी से छिपी नहीं है।

इसी बीच दिल्ली में एक अस्पताल के लिए सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने ऑक्सीजन सिलेंडर्स भिजवाने की इच्छा जताई है। जिसको लेकर सुष्मिता जमकर ट्रोल हो गई है।

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र: विरार के कोविड अस्पताल में हुआ बड़ा हादसा, आग लगने से 13 मरीजों की मौत

आपको बता दें कि सुष्मिता (Sushmita Sen) को जैसे ही पता चला कि दिल्ली के एक अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो रही है तो उन्होंने बिना देरी करे उस अस्पताल के लिए ऑक्सीजन पहुंचाने की कोशिश की।

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है इस वीडियो में दिल्ली के शांति मुकंद अस्पताल के सीईओ सुनील सागर बता रहे हैं कि कैसे अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है और  ऑक्सीजन की कमी से मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है।

जिसपर सुष्मिता (Sushmita Sen) ने लिखा, , ‘ये बहुत ही दिल तोड़ देने वाली बात है, हर जगह ऑक्सीजन की कमी हो रही है। मैंने दिल्ली के एक अस्पताल के लिए कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर्स का इंतजाम कर लिया है, लेकिन मैं उन्हें भेज नहीं पा रही हूं। प्लीज कोई रास्ता निकाले।

वहीं इस पर एक यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया। यूजर ने लिखा, अगर ऑक्सीजन की कमी हर जगह है तो आपको ये सिलेंडर्स मुंबई में देना चाहिए। न की इसे दिल्ली भिजवाना चाहिए। जिसके बाद सुष्मिता ने उस यूजर को जवाब दिया, क्योंकि मुंबई में ऑक्सीजन है। दिल्ली में नहीं और आप भी मदद कर सकते हैं तो करें।

 

Related Articles

Back to top button