NCB के शिकंजे में आई संकटमोचन महाबली हनुमान सीरियल की यह एक्ट्रेस, ड्रग्स बरामद
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम बॉलीवुड के एक्टर्स को ड्रग्स सप्लाई करने वाले गैंग्स का पता लगाने में जुटी है। एनसीबी की टीम मुंबई के वर्सोवा की दो जगहों पर गई थी।
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम बॉलीवुड के एक्टर्स को ड्रग्स सप्लाई करने वाले गैंग्स का पता लगाने में जुटी है। एनसीबी की टीम मुंबई के वर्सोवा की दो जगहों पर गई थी। जांच में जुटी एमसीबी ने टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान और एक अन्य व्यक्ति को ड्रग्स रखने के आरोप में मुंबई के वर्सोवा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी ड्रग नेक्सस मामले में की गई है, जिसके तहत एजेंसी ने अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है।
A team of Mumbai Zonal Unit apprehended two persons at Machhimar, Versova, and succeeded in a seizure of 99 grams of Ganja from their possession, yesterday. The two persons – one Faisal & TV actor Preetika Chauhan – were arrested & produced before court: Narcotics Control Bureau
— ANI (@ANI) October 25, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीबी की टीम ने प्रीतिका और फैसल नाम के व्यक्ति से 99 ग्राम गांजा जब्त किया है। दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को 8 नवबंर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
#UPDATE: Both sent to judicial custody till 8th November https://t.co/TfDOjIWCZ8
— ANI (@ANI) October 25, 2020
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की रहने वाली 30 साल की प्रीतिका चौहान ने पिछले पांच सालों में सीआईडी, सावधान इंडिया और संकटमोचन महाबली हनुमान जैसे कई टीवी सीरियलों में काम किया है।
वहीं दूसरी ओर, एक अन्य कार्रवाई में, एनसीबी अधिकारियों ने शनिवार देर शाम मस्जिद बंदर स्टेशन के पास एक तंजानियाई नागरिक को 4 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ब्रूनो जॉन नगवाले से पूछताछ के बाद, वसोर्वा के एक परिसर में छापा मारा गया और 4.40 ग्राम ‘एक्सटसी’ और 1.88 ग्राम एमडीएमए जब्त किया गया।
इससे पहले शुक्रवार को एनसीबी ने साहिल अली नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने अर्जुन रामपाल के साथी के भाई एजिसिलोस डेमेट्रियड्स को कथित तौर पर कोकीन की सप्लाई की थी। प्रतिबंधित दवाओं के सेवन और आपूर्ति के लिए कुछ दिनों पहले दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहिल ने एनसीबी के सामने कबूल किया कि वह एक पेडलर है और डेमेट्रियड्स को ड्रग्स सप्लाई करता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :