मास्क न पहनने पर कार्यवाही होगी, मास्क पहनना जरूरी है-अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी
TheUPKhabar
ACS Home Awanish Awasthi लखनऊ : अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू लोक भवन में चल रही है प्रेस कॉन्फ्रेंस सूचना निदेशक शिशिर भी कॉन्फ्रेंस में मौजूद.
ACS Home Awanish Awasthi का बयान-
CM ने कोरोना की वर्तमान परिस्थिति का डिटेल में रिव्यू किया गया। FIR समेत अन्य कार्यवाही जारी है, 5 करोड़ से ज्यादा का चालान वसूला गया है. CM फंड में विदेश से पैसे जमा कराने की व्यवस्था की जा रही है, NRI जमा कर सकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करायें अधिकारी। मास्क न पहनने पर कार्यवाही होगी, मास्क पहनना जरूरी है. मास्क न हो तो गमछा, दुपट्टा लगा सकते हैं. 42,347 वाहनों से होम डिलेवरी जारी है.
50 लाख से ज्यादा लीटर दूध का उपार्जन हुआ है. राशन कार्ड्स पर वितरण जारी है, 2 करोड़ से ज्यादा कार्ड्स पर वितरण हो चुका है. लाखों की संख्या में फूड पैकेट बांटे जा रहें हैं. 15 जनपद के हॉटस्पॉटs में अलग से व्यवस्था की गई है, होम डिलेवरी जारी है. 28 हज़ार से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों ने मजदूरों का पेमेंट कर दिया है.
120 करोड़ से ज्यादा वितरित किये गये हैं, अर्बन क्षेत्र के लोगों को आज CM ने धनराशि वितरित की है. पटरी दुकानदार से कुली तक को धनराशि का वितरण हुआ है. CM हेल्पलाइन से सहायता जारी है. प्रियागोल्ड, ब्रिटानिया, समेत तमाम कम्पनियों ने मदद की है, बिस्किट, सैनिटाइजर, मास्क जिलों में बंटवाये हैं. बड़ी कम्पनियां मदद करें। हॉटस्पॉटs में शक्ति से कार्यवाही जारी है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :