मास्क नही लगाया तो होगी कार्यवाई , ड्रोन से होगी निगरानी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पुलिस अब ड्रोन से शहरवासियों की निगरानी करेगी, ताकि मास्क नहीं पहनने वालों की पहचान की जा सके। इसके लिए किराये पर ड्रोन लिया जाएगा।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पुलिस अब ड्रोन से शहरवासियों की निगरानी करेगी, ताकि मास्क नहीं पहनने वालों की पहचान की जा सके। इसके लिए किराये पर ड्रोन लिया जाएगा। वहीं, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। प्रयागराज हाई कोर्ट के आदेश के बाद कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट हो गई है।
प्रयागराज हाई कोर्ट ने गौतमबुद्ध नगर में मास्क नहीं पहनने वालों और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वालों पर 24 घंटे नजर रखने के आदेश दिए हैं। हाई कोर्ट ने यह भी कहा है कि खुले में खाद्य पदार्थ बेचने और परोसने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाए।
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहे हैं
कमिश्नरेट पुलिस संक्रमण को रोकने के लिए पहले से ही एहतियाती कदम उठा रही है। सैकड़ों की संख्या में बिना मास्क घूम रहे लोगों का चालान किया जा रहा है और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – सिद्धार्थनगर : मां को बचाने के लिए रोते, बिलखते और चीखतें रहे बच्चे …लेकिन फिर भी नहीं रुके वो…
प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड आर्डर ने कहा कि शासन और भारत सरकार के निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है। प्रयागराज और कई शहरों को लेकर उच्च न्यायालय का आदेश मिला है। लोग कोविड नियम का पालन करे और सभी लोग मास्क पहने, इसको सुनिश्चित करने का काम किया जा रहा है। कोर्ट के आदेशानुसार कोविड गाइडलाइन को फॉलो कराने और मास्क की निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
शादियों की गाइड लाइन पर कहा …
कोरोना को लेकर शादी के संबंध में जो निर्देश सरकार के हैं उसका अनुपालन किया जा रहा है।किसी के यंहा शादी या गम के मौके पर होने वाले आयोजन को लेकर पुलिस किसी को परेशान न करे ये भी हम सुनिश्चित कर रहे हैं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :