कोरोना को लेकर फेक न्यूज़ पर भी होगी कार्यवाही-प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी
The UP Khabar
उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग की जॉइंट प्रेस ब्रीफिंग:-
हम समय पर प्राइवेट सेक्टर के अस्पतालों की मदद ले सकते है.
यूपी में 1 करोड़ 65 लाख अन्त्योदय के लाभार्थियों के लिए राशन देने का आदेश हो चुका है.
कोरोंना टेस्टिंग इस समय 6 जगहों पर हो रही है ।KGMU, BHU , SGPGI , मेरठ मेडिकल कॉलेज , कमांड लखनऊ में जांच चल रही है…
गोरखपुर और सैफई में जल्द ही जांच केंद्र शुरू होगा…
मुख्यमंत्री ने विभिन्न पेंशन योजना में 83 लाख लाभार्थियों को 3 माह की पेंशन देने का आदेश दिया…
12000 नाके बनाये गए है , 1165 लोगो का चलान किया गया है…
अभी तक प्रदेश में 35 लोग संक्रमित है, जिसमे 11 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है…
68 लोग सस्पेक्टेड है जो एडमिट है…
अभी तक 2800 से ज्यादा इसोलशन में ला चुके है, जल्द ही यह 11000 हो जायेगे…
उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग की जॉइंट प्रेस ब्रीफिंग
फेक न्यूज़ पर भी होगी कार्यवाही, फेक न्यूज़ न फैलाये.
हम समय पर प्राइवेट सेक्टर के अस्पतालों की मदद ले सकते है…
यूपी में 1 करोड़ 65 लाख अन्त्योदय के लाभार्थियों के लिए राशन देने का आदेश हो चुका है…
कोरोंना टेस्टिंग इस समय 6 जगहों पर हो रही है ।KGMU, BHU , SGPGI , मेरठ मेडिकल कॉलेज , कमांड लखनऊ में जांच चल रही है…
गोरखपुर और सैफई में जल्द ही जांच केंद्र शुरू होगा…
मुख्यमंत्री ने विभिन्न पेंशन योजना में 83 लाख लाभार्थियों को 3 माह की पेंशन देने का आदेश दिया…
12000 नाके बनाये गए है , 1165 लोगो का चलान किया गया है…
अभी तक प्रदेश में 35 लोग संक्रमित है, जिसमे 11 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है…
68 लोग सस्पेक्टेड है जो एडमिट है…
अभी तक 2800 से ज्यादा इसोलशन में ला चुके है,
प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी का कोरोना पर अपडेट –
फरवरी माह से ही सरकार लगतार कोरोना के लिए काम कर रही, जिसका सकरात्मक परिणाम आ रहा है. प्रदेश में पूरी प्रसासनिक मशीनरी, जनता और मीडिया का सहयोग लेकर हम इससे लड़ने का प्रयास कर रहे…
बड़ा चैलेंज है कि पिछले कुछ दिनों में 1 लाख लोग हमारे प्रदेश में विदेशों से आये है ये हमारे लिए चैलेंज है…
प्रदेश में CAA को लेकर धरने चल रहे थे, लेकिन कोरोना के चलते धरने स्थगित कर दिए गए है…
कल से 16 से 18 जनपदों में जो लॉक डाउन किया गया है उसमें भी सख्ती की जाएगी…
PRV 112 वैन और पुलिस भी पूरी तरह से आम लोगो को सहयोग कर रही है…
पान मसाला और गुटका पर भी हम पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के बारे में तैयारी कर रहे है…
पार्कों में भी लोग न जाये
कल से लॉक डाउन का उलंघन करने पर अब कार्यवाही हो रही है…
ज़िला प्रशासन लोगो को समझाए की कोई भी कोई गलत कदम न उठाएं…
UP 112 भी हर संभव मदद देगी…
ज़िले स्तर के अधिकारी स्थित के अनुसार कर्फ्यू भी लगया जा सकता है…
350 FIR अभी तक की जा चुकी है…
4 कमेटी का गठन किया गया है…
हालात के बारे में शाम 4 बजे तक प्रेस को ब्रीफ करने के लिए सीएम ने निर्देश दिए है, ये जिले स्तर पर जिलाधिकारी भी करें…
25-26-27 मार्च को पूरे प्रदेश को लॉक डाउन कर रहे है इसका निर्णय लिया गया है…
प्रदेश के किसी भी जनपद में अगर लोग लॉक डाउन के दौरान सहयोग नही करते है तो जिलाधिकारी उन जिलो में कर्फ्यू लगा सकते है…
लाउडस्पीकर लगाकर लोगो तक कोरोना के बारे में प्रचार प्रसार करें जिससे लोग जागरूक हो सके..
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :