अब तक फेक न्यूज के तहत 1,786 मामलों को संज्ञान में लेते हुए की गई कार्रवाई
प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल एक दिन में सर्वाधिक 39,623 सैम्पलों की जांच की गई। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 11 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक कुल 11,56,089 सैम्पलों की जांच की गई है. इससे प्रदेश कोरोना टेस्ट में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है:
ACS, गृह व सूचना अवनीश अवस्थी का बयान :-
प्रदेश के 3,775 हाॅटस्पाॅट के 856 थानान्तर्गत 9,46,796 मकानों के 54,10,775 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 11,809 है. इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या 10,822 है.
अब तक फेक न्यूज के तहत 1,786 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई है। 12 जुलाई को कुल 14 मामले, जिनमें ट्विटर के 12, फेसबुक के 02 मामले को संज्ञान में लिया गया है तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया है.
कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 992 लोगों के खिलाफ 744 एफआईआर दर्ज करते हुए 355 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. धारा-188 के तहत 93,757 एफआईआर दर्ज करते हुए 2,34,173 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 91,26,007 वाहनों की सघन चेकिंग में 62,435 वाहन सीज किए गए.
चेकिंग अभियान के दौरान ₹43,70,18,047 का शमन शुल्क वसूल किया गया. प्रदेश में वित्तीय गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। विगत 01 जुलाई से 10 जुलाई के मध्य कुल 3.31 करोड़ ट्रांजेक्शन के माध्यम से ₹45,186 करोड़ का लेन-देन किया गया है.
इसके अन्तर्गत बैंकिंग काॅरेस्पान्डेन्ट के माध्यम से 1.05 करोड़ ट्रांजेक्शन द्वारा ₹2,827 करोड़ का लेन-देन, जबकि बैंक शाखाओं के माध्यम से 1.10 करोड़ ट्रांजेक्शन द्वारा ₹36,564 करोड़ का लेन-देन किया गया है. इसके अतिरिक्त एटीएम के माध्यम से 1.15 करोड़ ट्रांजेक्शन द्वारा ₹5,794 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है.
दो दिवसीय अभियान में कुल 915 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य में 55 मुख्य अग्निशमन अधिकारी, 53 एमएसओ (निरीक्षक रैंक), 84 एफएसएसओ (एसआई रैंक) तथा 4,500 फायर मैन, लीडिंग फायर मैन को लगाया गया है.
इस अभियान के दौरान अब तक विभिन्न जनपदों में कुल 561 हाॅटस्पाॅट, 698 संवेदनशील स्थल, 1,793 बाजार स्थल, लगभग 2,000 आवासीय स्थल तथा 2,006 अन्य स्थल – कुल 7,058 स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य युद्धस्तर पर किया गया है.
सोडियम हाइपोक्लोराइड सॉल्यूशन का छिड़काव आदमी, जानवर पर या घर के अन्दर (बिजली कनेक्शन होने के कारण) ना किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
प्रदेश में कल केजीएमयू द्वारा 3,977 टेस्ट किए गए। आईएमएस बीएचयू वाराणसी में 2,395, एलएलआरएम मेडिकल काॅलेज मेरठ में 1,942 तथा एसजीपीजीआई लखनऊ में 2,239 टेस्ट किए गए.
आरएमआरसी गोरखपुर में 1,320, बीआरडी मेडिकल काॅलेज गोरखपुर में 1,265, एमएलएनएमसी प्रयागराज में 1,151, आरएमएलआईएमएस लखनऊ में 2,188 टेस्ट किए गए. एसएनएमसी आगरा में 1,480, जीएसवीएम कानपुर में 1,443, जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा में 1,103 तथा एसएसपीएचपीजीटीआई नोएडा में 1,635 टेस्ट किए गए। 15 मेडिकल काॅलेजों में स्थापित लैब में 1,000 से अधिक टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 50 हजार टेस्टिंग प्रतिदिन करने के निर्देश दिए हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :