लखनऊ -NRC और CAA के विरुद्ध हुए हिंसक प्रदर्शनों की रिकवरी के सम्बंध में जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

लखनऊ – NRCऔर CAA के विरुद्ध हुए हिंसक प्रदर्शनों की रिकवरी के सम्बंध में जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही।
बाक़ीदारो के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही। आगामी 16 जुलाई को की जाएगी नीलामी की कार्यवाही।

NRCऔर CAA के के विरुद्ध हुए प्रदर्शन में की गई हिंसा के विरुद्ध अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती के कोर्ट से जारी रिकवरी सर्टिफिकेट के क्रम मे में 4 वसूली प्रमाण पत्र जारी किए गए।
समस्त आरोपियों के विरुद्ध नोटिस/मांग पत्र जारी एवं तामिल दिया जा चुका है और नोटिस की अवधि व्यपगत होने के पश्चात सभी के विरुद्ध गिरफ्तारी अधिपत्र जारी हो चुका है। जिसके क्रम में समस्त बाकीदारों के विरुद्ध चल संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार दिनाक 30.06.2020 को 02 भागीदार की चल संपत्ति कुर्क कर सील की गई तथा आज एक बाक़ीदर कि चल सम्पत्ति की कुर्की की गई। कुर्की की कार्यवाही का विवरण निम्नवत है:-

1) एन0वाई0 फैशन स्टोर पक्के पुल के पास खदरा लखनऊ स्थित है। बाकीदार धर्मवीर सिंह पुत्र फजल सिंह हैं। इनके विरुद्ध 21 लाख 76 हजार रुपए की आर0सी0 जारी है। पैसा ना चुकाने की वजह से व्यापारिक प्रतिष्ठान जो हसनगंज थाना क्षेत्र में स्थित है कुर्क किया गया। उक्त प्रतिष्ठान में रखी चल संपत्ति की नीलामी की तिथि 16.07.2020 को नियत है।

2) बाकीदार माहेनूर चौधरी पुत्र दद्दू चौधरी की बांसमंडी स्थित दुकान कुर्क कर दुकान चलसंपत्ति नीलामी तिथि 16.07.2020 नियत की गई है।

3) न्यायालय ए0डी0एम0 ईस्ट से जारी आर0सी0 के प्रति बाकीदार नफीस पुत्र मोहम्मद रईस की खुर्रम नगर स्थित वेल्डिंग की दुकान को आज सील की कार्यवाही की गई।

1) न्यायालय ए0डी0एम0 ईस्ट – 28 दोषी धनराशि 6437637.00
2) न्यायालय ए0डी0एम0 वेस्ट – 10 दोषी धनराशि 6773900.00
3) न्यायालय ए0डी0एम0 वेस्ट – 06 दोषी धनराशि 175000.00
4) न्यायालय ए0डी0एम0 टी0जी0 – 13 दोषी धनराशि 2176000.00

कुल आरोपितों की संख्या – 57
कुल धनराशि 1.55 करोड़ रुपए।

Related Articles

Back to top button