लखनऊ- भारत बन्द को लेकर कार्रवाई : किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को पुलिस ने हिरासत में लिया
भारत बन्द को लेकर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गयी है। किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। देवेंद्र तिवारी को पुलिस ने लखनऊ में उनके कार्यालय से हिरासत में लिया है।
लखनऊ। भारत बन्द को लेकर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गयी है। किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी (Devendra Tiwari) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। देवेंद्र तिवारी को पुलिस ने लखनऊ में उनके कार्यालय से हिरासत में लिया है। नए कृषि कानून को लेकर आज भारत बंद का ऐलान था।
कानून व्यवस्था को लेकर गृह विभाग ने एडवायजरी जारी
आपको बता दें कि कृषि कानून के विरोध में किसानों ने 8 दिसंबर यानि आज सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया है। जिसे देखते हुए यूपी सरकार ने भी कमर कस ली है। कानून व्यवस्था को लेकर गृह विभाग ने एडवायजरी जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें – गोरखपुर: बीजेपी विधायक भाई की पिटाई करने वाला दारोगा सस्पेंड, SI और सिपाही लाइन हाजिर
गृह विभाग ने डीजीपी को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि, प्रदेश में भारत बंद को लेकर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटित हो इसका पूरा ख्याल रखा जाए। इसके साथ ही जबरन दुकानें बंद करवाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए।
ये भी पढ़ें – केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पहले दौर का मतदान आज
डीजीपी ने प्रदेश के सभी जोन, रेंज, एसपी और एसएसपी को पत्र लिखकर अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं, साथ ही कहा गया है कि, अगर कहीं भी अराजकता फैलाने की कोशिश की जाए तो ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाए।
बॉर्डर पर किसी भी तरह की घटना को होने से रोका जाए
पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी की गई एडवायजरी में कहा गया है कि, किसान एवं किसान संगठनों से संपर्क बनाकर रखें जिससे कोई बड़ी घटना न घटित हो। नोएडा-दिल्ली बॉर्डर से पहले 6 से 10 किलोमीटर के अंदर पांच जगहों पर चेक पोस्ट लगाकर किसानों के हुजूम पर नजर रखी जाए जिससे बॉर्डर पर किसी भी तरह की घटना को होने से रोका जाए। इसके साथ ही धरना स्थल पर मौजूद सभी किसानों और अन्य लोगों की जानकारी रखी जाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :