पोल खोल सांसद पर गाज गिराएगा पाक, अभिनंदन की रिहाई पर बाजवा की खोली थी पोल

भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई को लेकर बड़े खुलासे करने वाले पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक की मुश्किलें बढ़ सकती है।

भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान द्वारा भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई को लेकर बड़े खुलासे करने वाले पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक की मुश्किलें बढ़ सकती है। पाक सरकार सादिक पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो पाक सरकार की तरफ से सादिक को देशद्रोही घोषित किया जा सकता है।

लग सकता है देशद्रोह का मुकदमा

गौरतलब है कि इमरान सरकार में सूचना मंत्री शिबली फराज ने सादिक के बयान के बाद ही कहा था कि इस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। सूचना मंत्री के बाद अब पाकिस्तान के गृह मंत्री ब्रिगेडियर इजाज शाह ने इस बात को और पुख्ता किया कि सरकार को इस मामले में सादिक पर कार्रवाई करने संबंधित कई याचिकाएं प्राप्त हुई हैं। इन याचिकाओं में सांसद अयाज के खिलाफ देशद्रोह के तहत मुकदमा चलाने की मांग की गई है। गृह मंत्री ने आगे बताते हुए कहा कि फिलहाल अभी इन सभी याचिकाओं को विधि विभाग के पास भेजा गया है। इनकी समीक्षा की जा रही है।

विरोध में चिपकाएं गए पोस्टर

बताते चलें कि पाकिस्तान में इन दिनों सांसद अयाज सादिक अपने बयान की वजह से खासे चर्चा में हैं। बता दें सादिक, नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता हैं। लाहौर की सड़कों पर उनके पोस्टर चिपकाए गए हैं। इन पोस्टरों में गौर करने वाली बात यह है कि इनमें पीएम मोदी के साथ विंग कमांडर अभिनंदन की फ़ोटो भी चस्पा हैं। पोस्टरों में सादिक को देशद्रोही बताया गया है।

बताया गया भारत का हितैषी

सिर्फ इतना ही नहीं सादिक को कौम का गद्दार बताते हुए मीर जाफर कहा गया है। पोस्टरों के माध्यम से पाकिस्तानी लोगों द्वारा सादिक का विरोध किया जा रहा है। चिपकाए गए कई पोस्टरों में सादिक को भारत का हितैसी बताया गया है।

Related Articles

Back to top button