बलिया : विद्यालय के नाम पर करोड़ों की जमीन धोखे से लिखवाने का आरोप
खबर उत्तर प्रदेश के बलिया के खण्ड दुबहड अन्तर्गत की नावानगर ग्राम से है, जहां नवानगर ग्रामसभा गजियापुर निवासी तारा चौबे पत्नी सुनील कुमार चौबे कि करोडों जमीन धोखे से विद्यालय के नाम पर लिखवाने का आरोप है।
खबर उत्तर प्रदेश के बलिया के खण्ड दुबहड अन्तर्गत की नावानगर ग्राम से है, जहां नवानगर ग्रामसभा गजियापुर निवासी तारा चौबे पत्नी सुनील कुमार चौबे कि करोडों जमीन धोखे से विद्यालय के नाम पर लिखवाने का आरोप है।
तारा चौबे पत्नी सुनील चौबे ने राष्ट्रीय महिला आयोग सहित जिला प्रशासन के यहां अपनी पैतृक खेती योग्य ४४ कट्ठा जमीन को गांव में महाविद्यालय की स्थापना और परिजनों को नौकरी दिलाने का प्रलोभन और पीड़िता के पति को शराब का आदी बना कर साजिशन सुनील कुमार चौबे पुत्र स्व०शिव जी चौबे का मित्र बनकर अमित कुमार तिवारी, पुत्र अवधैश तिवारी निवासी परिखराऔर गुड्डू मिश्रा पुत्र देवनन्दन मिश्रा निवासी शंकर पुर नावानगर, कृष्ण मोहन तिवारी पुत्र राम सागर तिवारी निवासी निवासी मझौली और सत्येन्द्र यादव पुत्र बब्बन यादव टघरौली, और रजिस्ट्री के कर्मचारी अंजनी कुमार सिंह जो मेरे पति के मित्र ने आपसी साठ गांठ से हमारी करोड़ों की खेती योग्य को जबरन अपनी जमीन कथित रजिस्ट्री कराये जाने दावे किये जा रहे हैं।पीड़िता तारा चौबे ने अपने पैतृक करोड़ों के खेत और परिजनों के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट- सैय्यद आसिफ हुसैन जैदी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :