दिल्ली हिंसा: जाफराबाद में गोली चलाने वाला आरोपी शाहरुख गिरफ्तार
बरेली : दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ हुई हिंसा के दौरान पुलिस पर पिस्टल तानने वाले आरोपी शाहरुख़ को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की मंगलवार को टीम बरेली पहुंची थी और आरोपी शाहरुख़ को गिरफ्तार कर ले गई. हालांकि इस बात की स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं है. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि दिल्ली पुलिस दोपहर बाद आरोपी शाहरुख की गिरफ़्तारी को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है.
आरोपी शाहरुख ने पुलिसकर्मी पर तानी थी पिस्टल
आपको बता दें कि 24 फरवरी को दिल्ली के जाफराबाद इलाके में भड़की हिंसा के दौरान शाहरुख पर पुलिस के सामने आठ राउंड फायरिंग का आरोप है. आपको ज्ञात होगा कि जाफराबाद में सीएए विरोधी पत्थरबाजों को दौड़ाने के दौरान कर्दमपुरी मेन रोड निवासी शाहरुख ने एक पुलिसकर्मी के सीने पर पिस्टल तान दी थी.
जब सिपाही ने उसे दबोचने की कोशिश की तो आरोपी शाहरुख ने दूसरे पक्ष पर कई गोलियां चला दी थी.
पुलिस की माने तो दिल्ली के मौजपुर इलाके में गोली चलाने वाला आरोपी युवक शाहरुख़, फायरिंग करने के बाद पानीपत पहुंचा. उसके बाद वो वहां से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों जैसे कैराना, अमरोहा शहरों में छिपता रहा. आरोपी शाहरुख़ की तलाश में जुटी हुई स्पेशल सेल को शाहरुख़ की कॉल डिटेल से यह जानकारी मिली थी कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले में छिपा हुआ है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :