बिजनौर : स्वात टीम के हत्थे चढ़ा फरार मुजरिम, फिल्मी स्टाइल से हुआ था फरार
उत्तर प्रदेश बिजनौर में क्वारंटीन सेंटर से फरार आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। 30 सितंबर को बाथरूम का गेट तोड़कर आरोपी फरार हुआ था। स्वाट और पुलिस टीम ने आरोपी विनय को गिरफ्तार किया।
उत्तर प्रदेश बिजनौर में क्वारंटीन सेंटर से फरार आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। 30 सितंबर को बाथरूम का गेट तोड़कर आरोपी फरार हुआ था। स्वाट और पुलिस टीम ने आरोपी विनय को गिरफ्तार किया। 25 हज़ार ईनामी आरोपी विनय पर चोरी का मुकदमा दर्ज था। बिजनौर के स्वाहेड़ी कॉरन्टीन सेंटर से फरार हुआ था।
आपको बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था। नूरपुर थाने के इस्लामनगर निवासी वाजिद पुत्र जाहिद को पुलिस ने तीन अगस्त को आर्म्स एक्ट में जेल भेजा था। अस्थाई जेल में जांच के बाद उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इलाज के लिए वाजिद को तीन सितंबर को स्वाहेड़ी स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे स्टाफ ने गिनती की।
छानबीन करने पर पता चला कि बंदी कमरे का दरवाजा तोड़कर फरार हुआ है। वह कमरे के पीछे की तरफ गया और दीवार कूदकर फरार हो गया। क्वारंटाइन सेंटर के नोडल अधिकारी डा. शैलेंद्र जैन ने थाने पर सूचना दी। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने सब इंस्पेक्टर मनफूल सिंह, कांस्टेबल कुलदीप एवं महिला कांस्टेबल राजू को निलंबित कर दिया। साथ ही आरोपित पर 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर दी।
रिपोर्ट -बिजनौर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :