सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी भर्ती नोटिस के अनुसार पंचायत ऑपरेटर भर्ती में सीएससी बीएलई को प्राथमिकता आधार पर चयनित किया जाए

खबर सुल्तानपुर से है जहां आज उत्तर प्रदेश के छोटे-छोटे ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित सभी सीएससी वी एल ई एस कि इस ज्ञापन के माध्यम से की मांग है कि पंचायत ऑपरेटर की भर्ती में जो भी सीएससी वीएलसी में पूर्व से ही सरकार की तमाम योजनाओं को जैसे

खबर सुल्तानपुर से है जहां आज उत्तर प्रदेश के छोटे-छोटे ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित सभी सीएससी वी एल ई एस कि इस ज्ञापन के माध्यम से की मांग है कि पंचायत ऑपरेटर की भर्ती में जो भी सीएससी वीएलसी में पूर्व से ही सरकार की तमाम योजनाओं को जैसे कोविड-19 रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान कार्ड ,आर्थिक जनगणना ,पीएम किसान सम्मान्निधि, आंगनबाड़ी प्रशिक्षण, आरोग्य सेतु एप, पीएमजी, दिशा, बैंकिंग सर्विस, प्रधानमंत्री फसल बीमा, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, सभी श्रमिक पंजीकरण, बिजली का बिल अन्य तमाम योजनाओं को गांव-गांव घर-घर जाकर जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं कृपया उनके साथ न्याय कर उनको इस पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती में प्राथमिकता दी जाए जिनको पूर्व से ही डाटा एंट्री कंप्यूटर आदि का ज्ञान भी है और अनुभव भी है।

बताते चलें कि ज्ञापन के जरिये इन लोगो ने जिला अधिकारी को सूचना दी कि हम सब को आशंका है कि पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती व सहायक भर्ती में पंचायत में धांधली की संभावना हो सकती है और पंचायत सचिव तथा प्रधान इत्यादि अपने निकट सगे संबंधियों को प्राथमिकता देंगे और योग्य व्यक्ति पीछे रह जाएगा इसलिए हम सभी लोग संगठित होकर आपसे निवेदन करते हैं कि जो पूर्व से पंचायतवार कार्यरत सक्रिय सी एस सी ,वी एल ई एस को हैं इस जगह पर नियुक्ति कर हम लोगों के साथ न्याय करें जो विगत कई वर्षों से कुछ ही कमीशन पर सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं इन लोगों को सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं और आसाए हैं जिसकी उम्मीद में हम सब लोग अब तक समस्त योजनाओं के टारगेट पूरा करते चले आ रहे हैं।

 

Report–Santosh Pandey

Related Articles

Back to top button