फ़िरोज़ाबाद : पुल आधा बनाकर कर भूल गए ‘साहेब’, और जनता हो रही बेहाल

आजकल के आधुनिक काल मे बढती वाहनों की संख्या के हिसाब से छोटे पड़ रहे पुल हैं।  पुल से लगने लगे आये दिन जाम से जनता परेशान रहती है

आजकल के आधुनिक काल मे बढती वाहनों की संख्या के हिसाब से छोटे पड़ रहे पुल हैं। पुल से लगने लगे आये दिन जाम से जनता परेशान रहती है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के प्रयास से दूसरा पुल स्वीकृति हुआ आधा निर्माण हुआ आधा बनने को पड़ा है समस्या आसपास के दुकानदार बने है इनके कारण निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। 

नहर विभाग की जमीन पर कब्जा किये बैठे दुकानदार

फ़िरोज़ाबाद ज़िली के शिकोहाबाद नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर नहर पुल छोटा पढ़ गया तो अधिकारियों ने रोज रोज के जाम से परेशान होकर नया पुल स्वीकृति हुआ सात मार्च 2018 को शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक मुकेश वर्मा ने किया।

ये भी पढ़ें : लखनऊ :  ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर ‘योगी सरकार’ ने लिया ये बड़ा फैसला

आधा पुल का निर्माण किया गया आधा निर्माण को था तभी करौना बीमारी या गयी पुल अधूरा रह गए अब इसमें मेन समस्या नहर विभाग रास्ता नही दे रहा दूसरा सड़क किनारे नहर विभाग की जमीन पर कब्जा किये बैठे दुकानदार।

आज पुनः पुल निर्माण को कार्य शुरू किया गया साथ ही अतिक्रमण बाले दुकानदारों के खिलाफ मुनादी कराई गई अतिक्रमण हटा लें कल तक नही तो प्रशासन हटा देगा हर्जा खर्चा के जिम्मेदार स्वय होंगे।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर फ़िरोज़ाबाद

Related Articles

Back to top button