सूर्य की किरणों से हो रही ये बीमारी, जानें लक्षण और बचाव
कैंसर एक्सपर्ट्स के मुताबिक मेलेनोमा त्वचा कैंसर का एक रूप है। यह एक त्वचा संबंधी बीमारी है।
कैंसर एक्सपर्ट्स के मुताबिक मेलेनोमा त्वचा कैंसर का एक रूप है। यह एक त्वचा संबंधी बीमारी है। वहीं मेलेनोमा से त्वचा पर गहरा असर पड़ता है। मिली जानाकरी के मुताबिक यह बीमारी सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से होती है। मेलेनोमा का प्राथमिक स्तर पर इसका इलाज संभव है। इसलिए घर से निकले से पहले सन स्क्रीन जरूर लगाएं और अपनी त्वचा का खास ख्याल भी रखें।
मेलेनोमा स्किन कैंसर मेलेनोसाइट्स या त्वचा में मौजूद वर्णक कोशिकाओं में विकसित होता है। । शरीर के अन्य हिस्सों (मेटास्टेसाइज) में फैलने की प्रवृत्ति के कारण त्वचा रोग कैंसर के अन्य रूपों से अधिक गंभीर हो सकता है।
मेलेनोमा के लक्षण-
1. तिल के रंग में बदलाव
2. त्वचा में खुजली
3. त्वचा में दर्द
4. त्वचा में लाल चकत्ते होना
5. खुजली के समय खून आना
मेलेनोमा से बचाव-
1. त्वचा का खास ख्याल रखें।
2. धूप में निकलने समय काला चश्मा जरूर पहनें।
3. धूप में निकलने से पहले सन स्क्रीन जरूर लगाएं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :