आस्था ने साइंस को दी चुनौती,मंदिर में दूध पी रहे नंदी बाबा ,श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कहते हैं ईश्वर की भक्ति में शक्ति होती है इसी शक्ति के कारण ही लोग पत्थर को भी भगवान मानकर उसकी पूजा अर्चना करते हैं

अलीगढ़: कहते हैं ईश्वर की भक्ति में शक्ति होती है इसी शक्ति के कारण ही लोग पत्थर को भी भगवान मानकर उसकी पूजा अर्चना करते हैं और ईश्वर के करीब तक पहुंच जाते हैं समय-समय पर अद्भुत चमत्कारों के द्वारा अपनी आस्था को सहयोग कर रखने वाली शक्तियों के कारण ही लोगों का विश्वास बना हुआ है ऐसा ही कुछ चमत्कार जब देखने को मिला तो साइंस को भी चुनौती मिल गई
इसे आस्था कहें या चमत्कार या अंधविश्वास जहां श्रद्धालु मंदिरों में नंदी बाबा के दूध पीने का दावा कर रहे हैं इसी आस्था को लेकर मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान को दूध पिलाने के लिए उमड़ रहे हैं देर शाम श्रद्धालुओं का मंदिरों में तांता लगा रहा है

दर-दर पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील गवाना के जीटी रोड स्थित शिव मंदिर का है में शनिवार रात को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ऐसा बताया जा रहा है कि एक श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचा तो उसने मंदिर में मौजूद नंदी की मूर्ति को चम्मच से दूध का भोग लगाया। देखते ही देखते चम्मच से दूध गायब हो गया। श्रद्धालु ने फिर से चम्मच में दूध लेकर भोग लगाया तो वह भी गायब हो गया। बाद में अन्य लोगो ने मंदिर में नंदी बाबा की मूर्ति को दूध पिलाया तो वहां भी यही हुआ जिस पर श्रद्धालु ने यह बात अन्य लोगों को बताई। गणेश व नंदी के दूध पीने की बात जंगल में आग की तरह फैल गई। कस्बा के अलावा आस-पास गांवों के श्रद्धालु मंदिर में भगवान गणेश को दूध पिलाने पहुंचने लगे। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। वहीं लोग अपने घरों में भी भगवान गणेश को दूध पिलाने के लिए जुटे रहे।

बाइट-श्रद्धालु

Related Articles

Back to top button