यूपी में अकेले पंचायत चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी-प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह
The UP Khabar
लखनऊ। दिल्ली में धमाकेदार जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी (आप) की नजरें अब उत्तर प्रदेश फ़तेह करने हैं। आम आदमी पार्टी अपने विस्तार के साथ-साथ अपनी पूरी ताकत के साथ पंचायत चुनावों में भी अकेले उतरेगी। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने आज बताया कि इसके लिए पार्टी 23 मार्च से लेकर 23 जून तक जन संवाद अभियान शुरू करेगी।
पार्टी 1.08 लाख गांव व 12 हजार नगर पंचायत क्षेत्रों में सघन जन संपर्क अभियान चलाएगी। उत्तर प्रदेश में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के माडल को जनता के सामने रखने के लिए 1200 टीमें गठित की गई हैं।
इसके चलते शनिवार को नए पदाधिकारी भी घोषित किए गए, इसमें लखनऊ के बृजेश सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष, मोदीनगर के नवाब सोनी को प्रदेश सचिव, बिजनौर के फैसल वारसी को आप यूथ विंग का प्रदेश अध्यक्ष और कानपुर के अंकुर कटियार को आप यूथ विंग का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार की तरह यूपी सरकार भी ओलावृष्टि में फसल के नुकसान पर किसान को 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दें। आम आदमी पार्टी की टीम जिलों में जाकर ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करेंगी। आगे प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि सपा सांसद आजम खान के खिलाफ बदले की भावना से सरकार कार्रवाई कर रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :