यूपी में कॉलिंग कैंपेन पर जोर देगी “आप”- सभाजीत सिंह (यूपी प्रदेश अध्यक्ष)
झांसी और चित्रकूट मण्डल के जिला अध्यक्षों, प्रकोष्ठों के अध्यक्षो के साथ बैठक कर संगठन की समीक्षा – सभाजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी कॉलिंग कैंपेन के जरिये जनता को पार्टी से जोड़ेगी जब तक कोरोना महामारी के कारण परिस्थितयां पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाती । इसी को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मंगलवार को झांसी और चित्रकूट मण्डल के जिला अध्यक्षों एवं प्रदेश के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ ZoomCall द्वारा बैठक कर संगठन की समीक्षा की जिसमें नए साथियों को जोड़ने, संगठन के विस्तार, पंचायत चुनाव और कॉलिंग कैंपेन पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई ।
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने झांसी और चित्रकूट मण्डल के जिला अध्यक्षों, प्रकोष्ठों के अध्यक्षो के साथ बैठक कर संगठन की समीक्षा की और संगठन के विस्तार, आगामी पंचायत चुनाव एवम सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी से जुड़े लोगों को कॉलिंग कर पार्टी में सक्रिय भूमिका की जिम्मेदारी देने पर चर्चा की गई ।
बैठक में सभी जिला अध्यक्षों ने पंचायत चुनाव को लेकर जोर दिया और इसे लेकर अपनी तैयारी पर बात कही । इसके साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि बुन्देलखण्ड में अवैध खनन एक बड़ी समस्या बनती जा रही है राजनीतिक संरक्षण प्राप्त खनन माफिया अवैध तरीकों से खनन कर कर रहे है इसके खिलाफ पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी ।
बैठक में प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष फैजल वारसी, महासचिव अंकुर कटियार, छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, महिला विंग की अध्यक्षा नीलम यादव, जिला अध्यक्ष सन्तोषी लाल शुक्ला, रामपाल सिंह, अवधेश गुप्ता, दीनदयाल काका, अर्चना गुप्ता, हरदयाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :