3 माह का बिजली का बिल माफ, वृद्धा विधवा दिव्यांगों की पेंशन दो गुना करे सरकार : AAP

aap state president sabhajeet singh लखनऊ : आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि लाक डाउन की वजह से लोगो के कारोबार बंद है, लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे है ऎसे समय प्रदेश में कमर्शियल एवं घरेलू बिजली के कम से कम 3 माह के बिलों को सरकार से माफ करने ओर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की तरह वृद्धा, विधवा ,दिव्यांगों की पेंशन दुगनी करने की भी मांग किया ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में चल रहे लाक डाउन के दौरान लोग आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं प्रदेश में जितने भी बिजली के कमर्शियल एवं घरेलू कनेक्शन धारक है उनके बिल माफ किए जाएं ।

aap state president sabhajeet singh

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वृद्धा, विधवा, दिव्यांगों की पेंशन दुगनी करने की मांग की और अति शीघ्र पेंशन की धनराशि के खाते में डालने की मांग किया और कहा कि जिससे संकट के समय में उन्हें अपना जीवन यापन करने में कोई दिक्कत ना हो ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितने भी प्राइवेट स्कूल हैं, उन्हें यह निर्देशित किया जाए कि वे अगले 3 महीनों तक स्कूलों की फीस माफ करें । निजी स्कूलों को जो फीस को लेकर अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं उन्हें रोका जाए।

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि बंदी की वजह से लोगों के सामने परिवार चलाने का संकट है और इस समय बिजली का बिल व बच्चों की फीस जमा कर पाने में परेशानी होंगी। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों को तुरंत मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाए, जैसे दिल्ली सरकार करा रही है और सामान्य वितरण प्रणाली के तहत घर घर राशन पहुंचाया जाए।
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं व लोगों से अपील किया कि लोग सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें और घर से बाहर न निकलें और लाक डाउन का पूरी तरह से पालन करे ।

Related Articles

Back to top button