AAP विधायक सोमनाथ भारती जेल से रिहा होकर पहुंचे अमेठी
आप विधायक एवं अमेठी जिले के प्रभारी सुलतानपुर की जेल से रिहा होकर अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे।
आप विधायक एवं अमेठी जिले के प्रभारी सुलतानपुर की जेल से रिहा होकर अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। जहां पार्टी के कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदर स्वागत किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को निशाने पर रखा।
ये भी पढ़ें – लखनऊ: पेट पालने के लिए नौकरी करने आया था ये गरीब मगर मालिक ने बंधक बना कर …
आप बिधायक सोमनाथ भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि -मेरा जो आठ दिन का जेल का प्रवास रहा, और उसके पहले दो दिन का अमेठी का जो प्रवास रहा मैंने ये अनुभव किया, नेता क्या अधिकारी क्या, जनता क्या हर तरफ एक ही बात चल रही है कि उत्तर प्रदेश में अघोषित आपातकाल है। कोई व्यक्ति बोल नही सकता। बोलने की मनाही है आप सरकार की निंदा नही कर सकते। सच का बयान नही कर सकते। इनकी अस्पतालों में विफलता है, वहां पर हर तरह से फेल्योर है सरकार का। लेकिन आप निंदा नही कर सकते। मुझे लगता है ये जो अघोषित आपातकाल कर रखा है योगी जी ने ये कांग्रेस के आपातकाल से भी बदतर है।
इनको समझ में आना चाहिए कि पांच साल के लिए सत्ता मिलती है, उस पांच साल में सरकारें जो काम करती हैं उस पर उनका आंकलन होता है। तो राजनीतिक विपक्ष जो है वो जरूरत पड़ेगी तो बोलेंगे ही। उनके अस्पतालों की बदहाली का आंकलन करेंगे ही, उनके स्कूलों की बदहाली का आंकलन करेंगे ही। ये आंकलन उन्हें स्वीकार करना चाहिए। ये नही कि पुलिस का झूठे पर्चे का और एफआईआर के शरण में जाना चाहिए और उसके जरिए विपक्ष को धमकाना चाहिए।विपक्ष को धमकाने वाली बात बंद कर दें, 200 घंटे उन्होंने मुझे बंद किए थे जेल में, 200 घंटे छोड़ दीजिए अगर जरूरत पड़ी तो उत्तर प्रदेश की जनता के लिए मैं 200 दिन भी जेल में बंद रहूंगा। लेकिन इनकी विफलता पर बात करने से मैं चुकूंगा नही।
केजरीवाल माडल जो हमने दिल्ली में दिया है उसकी चर्चा घर-घर में करूंगा गली-गली में करूंगा, गांव-गांव में करूंगा, हर तरफ करूंगा। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार की जो बौखलाहट है वो इस बात का संकेत है कि आम आदमी पार्टी बहुत अच्छी परफार्मेंस देगी जिला पंचायत का चुनाव हो असेंबली का चुनाव हो। अगर बौखलाहट नही होती तो मैं कुछ नही कहता बौखलाहट इस कदर है कि पुलिस की मौजूदगी में ये अटैक करवाते हैं, स्याही फेंकवाते हैं, धमकाते हैं और उस व्यक्ति को पुलिस गाड़ी में वीआईपी की तरह ले जाते हैं।उसको क्षेत्र का विधायक 51 हजार का रिवार्ड भी देता है और वो कांग्रेस का विधायक है। तो कांग्रेस और भाजपा की मिली भगत है डेमोक्रेसी का गला घोंटने में। तो गला घोटन प्रतियोगिता जब आएगी तो उसमे योगी जी नंबर वन आएंगे। लेकिन जब परफार्मेंस की प्रतियोगिता होती है तो योगी जी टाप टेन के चीफ मिनिस्टर नही हैं वो आ रहे हैं नंबर 16 पे। उत्तर प्रदेश की जनता को सब कुछ दिख रहा है कि काम करने में जीरो और बातें करने में हीरो हैं।
REPORT-HANSRAJ SINGH
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :