यूपी: AAP विधायक सोमनाथ भारती जेल से हुए रिहा…
यूपी की सुल्तानपुर जेल में बंद आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती सुल्तानपुर कारागार से रिहा हो गए हैं।
यूपी की सुल्तानपुर जेल में बंद आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती सुल्तानपुर कारागार से रिहा हो गए हैं। अपने विवादित बयान के कारण उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर जेल में बंद आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को स्पेशल कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई थी।
बता दें कोर्ट ने बिना अनुमति देश न छोड़ने और गवाहों को न धमकाने की शर्त पर भारती को दो में से सिर्फ एक केस में जमानत दी है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन लगने के अगले दिन ही डॉक्टर को हुआ कोरोना, पत्नी…
गौरतलब है कि सोमनाथ भारती ने अपने अमेठी दौरे के दौरान यूपी के अस्पतालों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, ”हम उत्तर प्रदेश में आए हैं। हम यहां के स्कूलों को देख रहे हैं। यहां के अस्पताल को देख रहे हैं। ऐसी बदतर हालत में हैं कि अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।’ इस टिप्पणी के बाद भारती के खिलाफ रायबरेली और अमेठी में दो केस दर्ज किए गए थे। इस प्रकरण में अमेठी पुलिस ने सोमनाथ को रायबरेली गेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :