लोन डिफाल्टरों के जब्त हों पासपोर्ट, एक एक पैसा वसूले सरकार – सभाजीत सिंह
आम आदमी पार्टी ने YES बैंक के लोन डिफाल्टरों के खिलाफ आज पूरे उत्तर प्रदेश में जबदस्त विरोध प्रदर्शन किया | आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा सरकार पर इस मामले में गंभीर आरोप लगाए |
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने लखनऊ में कहा कि भाजपा ने उनको चंदा देने वाले अरबपति डिफाल्टरों से ही बैंक में डकैती डलवाई । सरकार के पास सभी कंपनियों की जानकारी थी, इसके बावजूद उनपर कोई कार्रवाई करने की जगह उन्हें आम आदमी का पैसा लूटने दिया।
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के मुताबिक जब गड़बड़ी की सूचना मिली तो इस बैंक की आरबीआइ से निगरानी करवाई गयी । अब सवाल उठता है कि आरबीआइ की निगरानी में 2017 से 2019 के बीच एक लाख करोड़ का कर्जा कैसे दे दिया गया ।
सभाजीत सिंह ने कहा कि अनिल अंबानी ग्रुप, एस्सले ग्रुप, रेडियस डेवलपर्स, डीएचएफ़एल ग्रूप समेत कई कंपनियों द्वारा करोड़ों का लोन यस बैंक से लिया गया और भाजपा को चंदा दिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रभारी सांसद संजय सिंह ने 20 मई 2018 को प्रवर्तन निदेशालय को लिखे पत्र में जानकारी देते हुए बकायदारों की जांच करने और उनके पासपोर्ट जब्त करने की मांग की थी। बैंकों से पैसा लेकर विदेश भागने वाले नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी आदि में अभी तक किसी को नहीं पकड़ा गया। कालाधन लाने वाली सरकार अपने मित्रों को विदेश भगा रही है।
जिला अध्यक्ष वैभव महेश्वरी के नेतृत्व में आज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरने के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक मांग पत्र भी सौंपा गया, जिसमें कहा गया है कि यस बैंक लूटने वाले देश के लुटेरे भाजपा मित्रों की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर प्रदर्शन किया गया । उन्होंने कहा कि 2016 में नोटबंदी के जरिये खुद प्रधानमंत्री ने बैंक घोटालों की नींव रख दी थी, उसके बाद लोन डिफ़ॉल्ट के मामलो का एक सिलसिला चल पड़ा और किसी भी मामले में प्रभावी कार्यवाही होते नहीं देखी गयी |
प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा कि ये अरबपति घोटालेबाज वही हैं जो भाजपा को मोटा चंदा भी देते हैं, ऐसे में ये साफ़ है कि मोदी सरकार खुद इनको बचाती है | उन्देहोंने मांग की कि देश लूटने वाले भाजपा के इन मित्रों की तत्काल गिरफ़्तारी हो, पासपोर्ट जब्त हों, जिससे वे विदेश न भाग सकें।
लखनऊ में गाँधी प्रतिमा पर हुए इस प्रदर्शन में प्रमुख रुप से नदीम अशरफ जायसी, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह, छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष, वंशराज दुबे संगठन अध्यक्ष, अजय गुप्ता लोग शामिल थे ।
वैभव माहेश्वरी, नदीम असरफ जायसी, मुनीश चौधरी, विजय कुमार सिंह, आकाश मिश्रा, अजय तिवारी, शैलेन्द्र अस्थाना, पंकज यादव, असलम मुनीर, अमित चोपड़ा, प्रेम चौबे, मनीषा त्रिवेदी, अंजू सिंह, सुभाषिनी मिश्रा, किश्वर जहां, रूही जमाल, अंजलि राजसी, नूतन ठाकुर, अनुज पाठक, अजय गुप्ता, वंशराज दुबे, अफरोज आलम, सईद मेहंदी, कमर अब्बास, असद अब्बास, पन्नालाल निगम, नसीम अहमद, मुकेश यादव, ललित तिवारी, के एम अमिश, महेश कनौजिया, राजू यादव, के के श्रीवास्तव, प्रीतपाल सिंह, उमेश मौर्य, राजू यादव, आफताब अंसारी, शौकत अली, धीरज सिंह, राजधारी सिंह, शादाब रेयान, आसिफ उमर आदि शामिल रहे
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :