यूपी में कोरोना की कम टेस्टिंग पर “आप” हुई हमलावर, योगी सरकार से की मांग इतनी बड़ी जनसंख्या वाले राज्य में प्रतिदिन 50 हजार लोगों की हो टेस्टिंग
यूपी में कोरोना की कम टेस्टिंग पर “आप” हुई हमलावर, योगी सरकार से की मांग इतनी बड़ी जनसंख्या वाले राज्य में प्रतिदिन 50 हजार लोगों की हो टेस्टिंग
कोरोना की कम टेस्टिंग पर योगी सरकार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने घेरते हुए मांग की योगी सरकार इतनी बड़ी जनसंख्या वाले राज्य में प्रतिदिन 50 हजार लोगों की टेस्टिंग कराये । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश 23 करोड़ आबादी वाला राज्य है, इतनी बड़ी जनसँख्या वाले राज्य में अभी तक लगभग 4 लाख लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो पाई है।
कम टेस्टिंग के कारण यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों का पता नहीं चल पा रहा है और कोरोना संक्रमित मरीज अनजाने में खुले आम घूम रहे है जिससे प्रदेश की जनता में कोरोना को लेकर भय का माहौल है । श्री सिंह ने कहा कि यूपी में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार चुका है, अस्पतालों में लोगों की टेस्टिंग नहीं की जा रही है, कोरोना से तमाम लोगों की मौतें हो रही है.
श्मशानघाटों पर शव रखने की जगह नहीं बची है । सरकार के इशारे पर अस्पताल प्रशासन गंभीर सस्पेक्ट मरीजों को भी पर्चे पर दवा लिखकर चलता कर देते है और कुछ दिन में उनकी मौत हो जा रही है इस प्रकार प्रदेश में कोरोना मरीज बिना टेस्टिंग, बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं और योगी सरकार कोरोना के झूठे आंकड़े पेश कर अपनी पीठ थपथपा रही है।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में जानबूझकर कम टेस्टिंग करा रही है जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का सही आकलन न हो सके और अपने आका मोदी-शाह की नजरों में बेहतर प्रशासक के रूप में उभर सके । मुख्यमंत्री योगी को जनता की कोई परवाह नहीं है ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :