CAG की रिपोर्ट का हवाल देकर आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर लगाए कुम्भ मेले में भ्रष्टाचार के आरोप
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यूपी की योगी सरकार के खिलाफ 2019 में प्रयागराज में हुए कुंभ मेले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. CAG की रिपोर्ट का हवाला देते हुए संजय सिंह ने योगी सरकार पर कई आरोप लगाए है।
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी – अपनी तैयारियों में जुट गयी है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा ख़ोल दिया है और उनकी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है।
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सीएजी की रिपोर्ट को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि कुंभ मेले के आयोजन के लिए जो 2700 करोड़ रुपए सरकार द्वारा आवंटित किए गए थे। उनमें भारी असमानता दिखाई दे रही है. सीएजी के ऑडिट में यह पकड़ा गया है कि कुंभ मेले के आयोजन के लिए 32 ट्रैक्टर खरीदे गए जबकि वे सभी कार, मोपेड और स्कूटर के नंबर पर रजिस्टर हैं।
संजय सिंह ने इसे चारा घोटाले से भी बड़ा खोटाला माना है. संजय सिंह ने आगे बताया की एक ट्रैक्टर कूड़ा ढोने का खर्च 33.50 लाख रुपये हैं जबकि कूड़ा मोपेड और मोटर साइकिल से ढोया गया है।
संजय सिंह ने कहा चाहे कुम्भ का मेला हो चाहे राम जन्मभूमि में जमीन खरीद का मामला योगी सरकार घोटाले करने में पीछे नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी से कहना चाहता हूं कि कम से कम धर्म को तो बख्श दो. कभी प्रभु श्री राम के मंदिर के नाम पर चंदा चोरी करते हो तो कभी प्रयागराज के कुंभ मेले के आयोजन के नाम पर भ्रष्टाचार करते हो. उत्तर प्रदेश की जनता देख रही है और समय आने पर जवाब देगी.
नगर विकास विभाग ने कुंभ मेला अधिकारी को 2,743.60 करोड़ रुपये स्वीकृत किया था, जिसके मुकाबले जुलाई, 2019 तक 2,112 करोड़ रुपये खर्च किए गए, खर्च किये गए पैसों पर भी योगी सरकार सवालों के घेरे में है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :