कोरोना की चपेट में आए आम आदमी पार्टी के नेता, ट्वीट कर दी जानकारी

बीते कुछ दिनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। इसी के चलते कोरोना की चपेट में आए आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली जल बोर्ड के वाईस चेयरमैन राघव चड्ढा।

बीते कुछ दिनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसी के चलते कोरोना की चपेट में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली जल बोर्ड के वाईस चेयरमैन राघव चड्ढा आ गए। गुरुवार की सुबह ही उन्होंने ट्वीट कर दी जानकारी। जानकारी देते हुए उन्होंने सीधे संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट और सावधानी बरतने की अपील की।

यह भी पढ़ें- तकिया-गद्दा लेकर भागे लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी, SSP को लिखी गई चिट्टी से मचा हड़कंप

उन्होंने ट्वीट कर लिखा – ” मैं आप सब को सूचित करना चाहता हूँ की मै कोरोना पॉजिटिव हूँ। अभी तक कोई भी गंभीर लक्षण उभर कर सामने नहीं आए है लेकिन सावधानी बरतने के लिए मैं कुछ दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहूँगा।”

साथ ही साथ उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को भी सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने लिखा ” मेरी उन सब से अपील है, जो बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में थे – अगर आपने कोई भी लक्षण को महसूस किया हो, तो कृपया अपनी जांच कराएँ और एहतियात बरते। ये हमारी जिम्मेदारी है की हम खुद को और दूसरे को सुरक्षित रखें, और वायरस को फैलने से रोके।”

कोरोना के टीका करण की प्रक्रिया पूरे देश में चल ही रही है। लेकिन कोरोना की बढोत्तरी में कोई रोकथाम नहीं है। आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारे तक इसकी चपेट में आने से नहीं बच पा रहे है। इस समय देश में सबसे ज्यादा कोरोना के केस महाराष्ट्र में हैं। लेकिन पिछले 24 घंटों में देखा जाए तो कोरोना के 22 हज़ार से ज्यादा केस सामने आए हैं और 200 के करीब मौतें दर्ज हुई है। वहीं दिल्ली में 350 से कम कोरोना के केस सामने आए है।

Related Articles

Back to top button