कन्नौज: फर्जी वोटिंग को लेकर कटा हंगामा, फर्जी वोट डालती पकड़ी गयी महिला

यूपी के कन्नौज जिले में आगरा खंड शिक्षक/स्नातक एमएलसी के लिए कराए गए मतदान के दौरान एक महिला(woman) फर्जी वोट डालती हुई पकड़ी गई।

यूपी के कन्नौज जिले में आगरा खंड शिक्षक/स्नातक एमएलसी के लिए कराए गए मतदान के दौरान एक महिला(woman) फर्जी वोट डालती हुई पकड़ी गई। जिसके बाद फर्जी मतदान को लेकर हंगामा होने लगा। सूचना मिलते हुए आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को हिरासत में लेकर मामला शांत कराया।

कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में एमएलसी मतदान के दौरान एक महिला(woman) फर्जी वोट डालती पकड़ी गयी। महिला का कहना था वह पढ़ी लिखी नही है उसको वोट डालने के लिए लाया गया था। पुलिस ने महिला से जैसे ही पूछताछ शुरू की कुछ मतदान केंद्र के अंदर आकर महिला(woman) को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। घटना की जानकारी होते ही अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार दलबल के साथ सौरिख के विकास खंड कार्यालय में बने बूथ संख्या 2 के मतदान केंद्र पहुँच गए। गजेंद्र कुमार ने वोट डालने आये मतदाताओ के पहचानपत्र की बारीकी से जांच की और पकड़ी महिला को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो मशहूर हस्तियां जिन्होंने ‘दादी’ बनने की उम्र में रचाई शादी

इस मामले की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि आज एमएलसी का स्नातक और शिक्षक के मतदान की जो प्रक्रिया है वह जारी है। यहां पर हम सौरिख में जो केंद्र है इस पर हम खड़े है। यहां पर तीन बूथ बने हुए है। आप देख सकते है जो मतदाता है वैध मतदाता है वह आ रहे है और जिनके सही अपनी आई डी दिखाने के बाद और अपनी जो भी मतदाता क्रमांक सूची में जिनका नाम है उन्हें विधिवत तरीके से उनका वोट डलवाया जा रहा है।

किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। महिला(woman) के फर्जी मतदान करने पर उन्होंने कहा कि अभी जस्ट हम लोग यहां पहुंचे हैं अभी हमने तीनों बूथों पर जो भी मतदाता है उनकी आईडी चेक की गई है रेंडम तरीके से तो सभी की सही पाई गई है अगर पहला ऐसा मामला तो उसके खिलाफ कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- पंकज श्रीवास्तव, कन्नौज

Related Articles

Back to top button