लखनऊ: दरोगा के साथ लिव-इन में रह रही महिला की गोली लगने से मौत
राजधानी लखनऊ में 37 साल की महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला कुछ महीने से क्राइम ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर राहुल राठौर के साथ ओमेगा ग्रीन अपार्टमेंट में रह रही थी।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 37 साल की महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला कुछ महीने से क्राइम ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर (inspector)राहुल राठौर के साथ ओमेगा ग्रीन अपार्टमेंट में रह रही थी। जिस वक्त महिला को गोली लगी उस समय राहुल राठौर और उसका नौकर भी मौजूद थे। वहीं मिले सुसाइड नोट में मृतका ने खुद को जिम्मेदार बताया है। काफी खोजबीन के बाद अवैध असहला बरामद हो गया।
मृतक ममता सिंह पिछले कुछ महीनों से राहुल राठौर के साथ लिव-इन रिलेशन में उसके इसी फ्लैट में रह रही थी। बताया जा रहा है कि, राहुल का अपनी पत्नी से महिला के साथ रिश्ते को लेकर विवाद भी चल रहा था। कुछ दिन पहले हजरतगंज के साइबर सेल में इसको लेकर हंगामा भी हुआ था। जिसके बाद राहुल का ट्रांसफर ललितपुर क्राइम ब्रांच में कर दिया गया था। बीते कुछ समय से राहुल छुट्टी पर था।
पुलिस ने शुरू की पूछताछ
थाना चिनहट क्षेत्र के ओमेगा ग्रीन अपार्टमेंट के आठवें तल पर स्थित सब इंस्पेक्टर (inspector) राहुल राठौर के फ्लैट में रविवार सुबह तकरीबन 9:30 बजे गोली की आवाज सुनकर आसपास खलबली मच गई। लोग राहुल के फ्लैट पर पहुंचे तो पता चला कि राहुल के साथ रह रही महिला ममता को गोली लगी है।
ये भी पढ़ें – इस खबर को पढ़ने के बाद लखनऊ की इन जगहों में जाने से पहले सौ बार सोचेंगे आप, पढ़े आखिर क्यों
महिला को तुरंत निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली ममता की बाईं कनपटी पर लगी थी। सूचना पर मौके पर फारेंसिक टीम के साथ एडीसीपी पूर्वी कासिम आबिदी और चिनहट पुलिस पहुंचीं पुलिस राहुल राठौर और उसके नौकर से पूछताछ कर रही है। राहुल शादीशुदा था और कुछ महीने पहले उसका पत्नी से विवाद भी हुआ था। साइबर सेल में तैनाती के दौरान पत्नी ने दफ्तर में जमकर हंगामा किया था। यही नहीं ममता से करीबी संबंध का आरोप लगाकर महिला ने साइबर सेल में राहुल की पिटाई भी की थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही सभी सबूतों को जमा कर जांच के लिए भेजा गया है। इसमें वह गन भी शामिल है जिससे मृतका को गोलीं पुलिस पीएम रिपोर्ट के साथ बैलेस्टिक रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है। आखिर ममता की मौत सुसाइड है, हादसा या फिर कोई बड़ी साजिश, यह पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।
रेलवे में भी महिला—
बताया जा रहा है कि ममता रेलवे में तैनात थी और राहुल के साथ ही रह रही थी। एसीपी विभूति खंड स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक छानबीन में सामने आया है कि अवैध असलहे से ममता के सिर में गोली लगी थी। दारोगा से पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक टीम मौके पर साक्ष्य संकलन कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से पड़ताल कर रही है। अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :