गोंडा: जन्माष्टमी पर्व पर हिंदू मुस्लिम एकता की एक अनूठी तस्वीर आई सामने
जन्माष्टमी त्योहार मनाने के लिए यहां मुस्लिम समुदाय के लोग न सिर्फ जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए बल्कि भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारते हुए उनसे इस भाईचारे के बनाए रखने की प्रार्थना भी की
गोंडा में जन्माष्टमी पर्व पर हिंदू मुस्लिम एकता की एक अनूठी तस्वीर सामने आई है। जन्माष्टमी त्योहार मनाने के लिए यहां मुस्लिम समुदाय के लोग न सिर्फ जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए बल्कि भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारते हुए उनसे इस भाईचारे के बनाए रखने की प्रार्थना भी की।
हाथ में आरती की थाल लेकर भगवान श्री कृष्ण की आरती करके मुस्लिम समाज के लोगों की यह तस्वीर गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के तांबेपुर गांव की है जहां हिंदू मुस्लिम के भेद को मिटाकर दोनो समुदायों के लोग एक साथ भगवान की आरती कर रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल होने आए नेवादा गांव के प्रधान नुरुलहुदा ने बताया कि तांबेपुर गांव के प्रधान भोलू सिंह ने उन्हे
इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में आने का न्योता दिया जिसपर वह अपने साथियों के संग यहां पहुंचे और भगवान की आरती उतारी। नुरुलहुदा ने कहा कि इस आपसी एकता को जरिए ही समाज में फैली इस हिंदू मुस्लिम की खाई को कम किया जा सकता है।
Byte:- नुरुलहुदा,ग्राम प्रधान-नेवादा,गोंडा
रिपोर्टर- शिवा नन्द मिश्रा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :