झाँसी : सवारियों से भरी ट्रैक्टर भिड़ंत के बाद पलटी, आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल
झाँसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आपे ओर ट्रेक्टर की भिड़ंत में आपे में सवार लगभग आधा दर्जन सवारिया गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिन्हें एम्बुलेंस व 112 पुलिस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
झाँसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आपे ओर ट्रेक्टर की भिड़ंत में आपे में सवार लगभग आधा दर्जन सवारिया गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिन्हें एम्बुलेंस व 112 पुलिस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
यह भी पढ़ें- पूर्व राज्यपाल और बहुमुखी प्रतिभा के धनी माता प्रसाद का निधन, लखनऊ के PGI में ली अंतिम सांस
बुधवार की देर शाम मऊरानीपुर के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम धवाकर के पास मऊरानीपुर गरौठा मार्ग पर ग्राम गुढा से मऊरानीपुर आ रही आपे में बालू से भरे ट्रेक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गयी। जिसमे ग्राम लहचूरा निवासी जितेंद्र पुत्र कमलेश , ग्राम मेलोनी निवासी राहुल पुत्र राजकुमार,ग्राम गुढा निवासी हृदेश पुत्र छत्रपाल ,ग्राम इमलौटा निवासी मुन्ना पुत्र वाले गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि आपे ग्राम गुढा से सावरिया लेकर मऊरानीपुर आ रही थी। जैसे ही ग्राम धवाकर के पास पहुचीं । तभी सामने से आ रहे बालू से भरे ट्रेक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे आपे पलट गयी। ओर सवारिया गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिन्हें एम्बुलेंस व 112 पुलिस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया। जहां से चिकित्सक ने 3 को झाँसी रिफर कर दिया।
रिपोर्ट- राजीव दीक्षित
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :