आजमगढ़ : सपा का आरोप दबंगों के साथ मिलकर पुलिस कर रही उत्पीड़न
सपा के पूर्व मंत्री रामदुलार के नेतृत्व में राजभर समाज के सुहेलदेव के बोर्ड की स्थापना को लेकर सपा के प्रतिनिधि के लोग जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सपा के पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर के नेतृत्व में सपा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात की पूर्व मंत्री राम राजभर ने कहा कि राजभर समाज के गौरव महाराजा सुहेलदेव के बोर्ड की स्थापना 10 सितंबर को समाज के लोगों ने ग्राम नई तहसील मेहनगर आजमगढ़ के आराजी नंबर 917 में लगाया था।
पुलिस राजभर समाज के लोगों का उत्पीड़न करने लगी है
उक्त आराजी ग्राम नई निवासी संजाफी पुत्री जिवबरन की है और उनकी सहमति से स्थापना भी हुई है उक्त बॉर्डर स्थापना पर स्थानीय दबंगों की शह पर स्थानीय पुलिस राजभर समाज के लोगों का उत्पीड़न करने लगी है।
राजभर समाज उत्पीड़न और बोर्ड ना लगाने की कार्यवाही से आक्रोशित
ताजा वाकया है कि दिनांक 1 जनवरी 2020 को प्रशासन द्वारा बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया गया।जबकि अपनी भूमि में बोर्ड लगाने से किसी को नहीं रोका जा सकता है। राजभर समाज उत्पीड़न और बोर्ड ना लगाने की कार्यवाही से आक्रोशित है।
महाराजा सुहेलदेव का बोर्ड लगवाने की मांग की गई
यदि बोर्ड अपने स्थान को चुना स्थापित नहीं किया गया। तो उग्र आंदोलन के लिए समाजवादी पार्टी वह राजभर समाज बाध्य होगा राजपूत समाज की भावना को ध्यान में रखते हुए। प्रशासन पुणे उसी स्थान पर महाराजा सुहेलदेव का बोर्ड लगवाने की मांग की गई। साथ में समाजवादी पार्टी के मुख्य लोग भी मौजूद थे। दुर्गा प्रसाद यादव, नसीब अहमद और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लोग मौजूद थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :