डरी हुई सरकार जांच एजेंसियों का सहारा लेती है- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे यूपी में जिन किसानों के फसलों का नुकसान हुआ उनमें किसी को मुआवजा नहीं दिया गया।

यूपी चुनाव 2022 : यूपी चुनाव को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. ज्यों-ज्यों मतदान की तारीख पास आती जा रही है राजनीतिक हमले और तेज होते जा रहे हैं। समावादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को बीजेपी पर एक बार फिर से जोरदार हमला बोला है,अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि डरी हुई सरकार ही जांच एजेंसियों का सहारा लेती है। अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे यूपी में जिन किसानों के फसलों का नुकसान हुआ उनमें किसी को मुआवजा नहीं दिया गया।

उन्होंने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि आज महंगाई के कारण किसानों की कमाई आधी हो गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव  ने वोटरों को लुभाने के लिए बड़ा दांव चला है. समाजवादी पार्टी  कल से 300 यूनिट बिजली फ्री देने के लिए ‘नाम लिखवाओ अभियान’ का आगाज करने जा रही है। 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर चुके अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी कल से नाम लिखवाओ अभियान चलाएगी, इसके तहत लोगों को नाम लिखवाने के लिए कहा गया है, ताकि सरकार बनने पर उन्हें मुफ्त बिजली दी जा सके।

इसे भी पढ़े-भगवंत मान होंगे AAP के CM उम्‍मीदवार, अरविंद केजरीवाल ने किया एलान

यूपी में कब-कब है वोटिंग

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. उत्तर प्रदेश में अन्य चरणों में मतदान 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। 2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी,वहीं 4 सीटों पर अन्य का कब्जा हुआ था।

Related Articles

Back to top button