बस्ती : पुलिस की मिली भगत से फल-फूल रहा है कच्ची शराब का धंधा
उत्तर प्रदेश बस्ती में बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ दिन दहाड़े दर्जनों गांवों में कच्ची शराब की बाजार लगती है। माझा क्षेत्र के तुलसी सुनगहा,सिटकहा, सहित अन्य गांवों में कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है।
उत्तर प्रदेश बस्ती में बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ दिन दहाड़े दर्जनों गांवों में कच्ची शराब (raw liquor market )की बाजार लगती है। माझा क्षेत्र के तुलसी सुनगहा,सिटकहा, सहित अन्य गांवों में कच्ची शराब (raw liquor market )का कारोबार चल रहा है।
कच्ची शराब के बाजार की वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
किसी बना कर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो में आबकारी व छावनी पुलिस की पोल खोल कर रख दिया है। कोरम पूरा करने के लिए पुलिस व आबकारी विभाग कार्यवाही करता है। कच्ची शराब के बाजार की वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई आ चुके है।
महिलाएं शराब बेचतीं और कई आदमी शराब खरीदते भी नज़र आ रहें है
वायरल देख जा सकता है कि बड़ी संख्या में महिलाएं शराब बेचतीं और कई आदमी शराब खरीदते भी नज़र आ रहें है। वायरल लग रहा है किसी ने बना कर वायरल कर दिया है। वीडियो में लोग कई लोग इधर उधर पड़े भी नज़र आ रहे है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :