भगवान के दर पर भक्त हुआ कोरोना संक्रमण का शिकार, 23 सदस्यों को किया गया क्वारंटाइन
मिर्जापुर : कोरोना महामारी बहुत तेजी से अपने पैर पसारते जा रही है. आलम ये है कि इसने अब भगवान के मंदिर तक दस्तक दे दी है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित प्रसिद्ध विंध्याचल मंदिर का है जहाँ मंदिर के एक पुजारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंदिर के पुजारी में लक्षण दिखने पर कोरोना जांच हुई थी,.
बुधवार को इसकी रिपोर्ट आई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ओपी तिवारी ने स्वयं इस मामले की पुष्टि की है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से विंध्याचल में हड़कंप मच गया है.
मिर्जापुर स्थित एक इलाके में विंध्याचल के रहने वाले व्यक्ति कोटे की राशन की दुकान चलाते थे. स्वास्थ विभाग की टीम ने कुछ दिन पूर्व इस व्यक्ति की सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनके व परिवार के 23 सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है.
लॉक डाउन के लगभग 80 दिनों से अधिक बंद मां विंध्यवासिनी के कपाट अब खुलने ही जा रहा था कि अचानक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से और कुछ दिन भक्तों को इंतजार करना पड़ सकता है.
इस परिवार के अधिकतर सदस्य तीर्थ पुरोहित का काम करते हैं. वहीं, लॉकडाउन के बाद मंदिर फिर से खोलने पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी तिवारी ने कहा कि पुजारी पश्चिम मोहल्ला के रहने वाले हैं. उस एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है और सभी एहतियात बरते जा रहे हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :