लखनऊ : नहीं थम रही मुख्तार अंसारी की मुश्किलें, अब सदस्यता रद्द करने के लिए याचिका

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें थमती नज़र नहीं आ रही। पंजाब की रोपड़ जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द करने के लिए याचिका दाखिल की गयी है।

लखनऊ। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें थमती नज़र नहीं आ रही। पंजाब की रोपड़ जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द करने के लिए याचिका दाखिल की गयी है।

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को सदस्यता रद्द करने के लिए याचिका दी गई है। वाराणसी के रहने वाले सुधीर सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द करने के लिए कहा है।

60 दिन तक सत्र में अनुपस्थित रहने वाले विधायक की सदस्यता रद्द की जा सकती है

याचिका में कहा गया है कि मुख्तार अंसारी विधानसभा के किसी भी सत्र या संविधानिक चर्चा में नहीं शामिल हो रहे हैं। भारतीय संविधान के अनुसार लगातार 60 दिन तक सत्र में अनुपस्थित रहने वाले विधायक की सदस्यता रद्द की जा सकती है। विधानसभा सीट खाली की जा सकती है।

सुधीर सिंह ने मऊ की सदर सीट को खाली कर चुनाव कराने की मांग रखी है। 10 सालों से जेल में बंद मुख्तार अंसारी मऊ सीट से चुने जाने के बाद भी संवैधानिक दायित्वों का निर्वाहन नहीं कर पा रहे ।

मथुरा के बाद अब बागपत में मस्जिद में पढ़ी गई ‘हनुमान चालीसा’

आपको बता दें कि  बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें थमती नज़र नहीं आ रही। प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के होटल गजल पर बुल्डोजर चलाया है। मुख्तार अंसारी के होटल गजल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही। अवैध तरीके से नक्शे के विपरीत होटल का निर्माण हुआ था।

डीएम की अध्यक्षता वाले बोर्ड ने अपील खारिज कर दी थी

मुख्तार की पत्नी और बेटे होटल गजल के मालिक है। 8 अक्टूबर को एसडीएम ने ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया था। एसडीएम की नोटिस पर मुख्तार पक्ष गया था हाईकोर्ट। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को डीएम के समक्ष अपील करने का निर्देश दिया था। कल डीएम की अध्यक्षता वाले बोर्ड ने अपील खारिज कर दी थी । अपील निरस्त होने के बाद आज हो रही ध्वस्तीकरण कार्यवाही की ।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button