जौनपुर : आगजनी तोड़फोड़ का एक नया वीडियो हुआ वायरल

जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में मंगलवार की रात दो समुदायों के बीच हुई मारपीट और आगजनी के मामले में नया मोड़ सामने आया है। घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे साफ तौर पर वीडियो बनाने वाले शख्स द्वारा ये कहते हुए सुना जा सकता है की “आग हमने लगा कर गलत कर दिया ,वही कुछ महिलाएं भी बोल रही है जबकि एक शख्स ये बोल रहा है कि वो लोग जो कर रहे है उन्हें करने दो” इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग तोड़फोड़ कर रहे है।

अगर पुलिस इस वीडियो की सही तरीके से जांच करें तो इस बात का खुलासा हो सकता है कि वाकई में आग किसने लगाई थी। आपको बता दे कि आम तोड़ने को लेकर दो समुदायों में विवाद हुआ था जिसके बाद दलित बस्ती के लोगों ने मुस्लिम पक्ष पर आग लगाने का आरोप लगाया है।

इस मामले में पुलिस ने सपा नेता जावेद सिद्दीकी सहित 35 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस मामले को सीएम ने भी संज्ञान ले लिया है और दोषियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट तथा एनएसए के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है साथ ही पीड़ित परिवारों के नुकसान की भरपाई के लिए सीएम साहयता कोष से 10 लाख 26 हजार 450 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा किया है । जिसके बाद थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button