राया हेरिटेज सिटी को मथुरा-वृंदावन से जोड़ने के लिए बनेगा नया एक्सप्रेस वे
यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे जल्द ही विकसित होने वाली राया हेरिटेज सिटी को मथुरा-वृंदावन से जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा
यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बहुत जल्द ही विकसित होने वाली राया हेरिटेज सिटी को मथुरा-वृंदावन से जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेस वे छह लेन का 100 मीटर चौड़ा होगा। इस परियोजना की डीपीआर बनाने वाली कंपनी से फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी गई है।
यमुना प्राधिकरण एक्सप्रेसवे के किनारे राया में 9350 हेक्टेयर में हेरिटेज सिटी को विकसित करेगा। इसमें 731 हेक्टेयर में पर्यटन जोन और 110 हेक्टेयर में रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा। इसे विकसित करने में करीब 7000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्राधिकरण का यह उद्देश्य है कि अगर पर्यटक यमुना एक्सप्रेसवे से होकर गुजरे तो वह राया में रुके और मथुरा वृंदावन जैसी स्थिति का एहसास कर सकें। उसी के अनुसार यहां पर राया हेरिटेज सिटी विकसित की जानी है।
इसके लिए सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना रही है। सोमवार को कंपनी के प्रतिनिधियों ने यमुना प्राधिकरण के अफसरों के सामने इसका उपस्थापन दिया।यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने कंपनी से कहा है कि द्वारकाधीश और बांके बिहारी मंदिर तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :