शामली: कोतवाल से शादी की गुहार लगाते हुए बोला ये शख्स- योगी का तो हुआ नहीं ब्याह… मेरा कहां से करावेगा!!!

'जिस देश में गंगा रहता है', आपने इस फ़िल्म का एक सॉन्ग सुना होगा कि मेरी शादी करवाओ...मेरी शादी करवाओ। आज हम आपको एक ऐसे ही युवक की कहानी सुनाने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

‘जिस देश में गंगा रहता है’, आपने इस फ़िल्म का एक सॉन्ग सुना होगा कि मेरी शादी करवाओ…मेरी शादी करवाओ। आज हम आपको एक ऐसे ही युवक की कहानी सुनाने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दुकान पर बैठने वाले एक युवक का अनोखा मामला देखने को मिला है, जिसमें युवक ने शामली कोतवाल से अपनी शादी (marriage) कराने की गुहार लगाई है।

एक तरफ तो उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों की शादी (marriage) करने की योजना चलाई हुई है। वहीं, जनपद शामली के कैराना क्षेत्र का रहने वाले एक युवक अजीम मंसूरी खुद शासन से अपनी शादी कराने की गुहार लगाता आ रहा है, क्योंकि युवक को अब अपने जीवन यापन करना एक समस्या नज़र आने लगा है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ : आजीविका मिशन से बदल रहा महिलाओं का जीवन, महिला दिवस पर दिखा उत्साह

जिस युवक ने एसडीएम से मुख्यमंत्री तक शादी (marriage) की गुहार लगा चुका है, वह 6 भाई-बहनों में 3 नंबर का है, जिसने अपने जीवनसाथी की तलाश करने के लिए कोतवाल के यहां प्रार्थना पत्र भेज कर पत्नी की इच्छा जाहिर की है।

ये भी पढे़ं- उत्तराखंड का अनोखा इतिहास: जानें, क्यों BJP के एक भी मुख्यमंत्री पूरा न कर पाया अपना कार्यकाल?

बता दें कि अजीम की हाइट कम होने की वजह से उसका शादी (marriage) का सपना अधूरा है, क्योंकि युवक की शादी के लिए उसकी हाइट सामान्य नहीं है। कई बार रिश्ते भी आए हैं, लेकिन हाइट कम होने की वजह से शादी नहीं हो पा रही है।

वहीं, अजीम चाहता है कि उसके जीवन-यापन में अब उसका साथ निभाने वाली धर्मपत्नी साथ में हो, लेकिन युवक का यह सपना कम हाइट की वजह से टूटता हुआ नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: सियासी घमासान के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

Report- Vijay pandit

Related Articles

Back to top button