महराजगंज: संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं व इंजेक्शन बरामद

ठूठीबारी पुलिस, एसडीएम निचलौल व एसएसबी की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं व इंजेक्शन बरामद, अनुमानित कीमत लगभग कई सौ करोड़ रुपए

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के भारत नेपाल सीमा पर चौकसी के बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद है. इस बात का जीता जागता नमूना आज देखने को मिला. नशा और नशीली दवाओं का काला कारोबार सरहद के आगोश में फल फूल रहा है. एसएसबी की चौकसी और पुलिस की गस्त से बेखौफ होकर दवाई के एक कारोबारी ने बड़ी मात्रा में अपने मकान में नशीली दवाओं का बड़ा स्टॉक बना लिया था.

मुखबिर की सूचना के आधार पर एसडीएम निचलौल ने ठूठीबारी में छापेमारी की तो उनके होश उड़ गये. एक पूरा मकान दवाई टेबलेट कैप्सूल सिरप और नशीली इंजेक्शन से भरा पड़ा था एसडीएम व क्षेत्राधिकारी साहब को समझ नहीं आ रहा था कि इतना बड़ा जखीरा बॉर्डर के ठीक किनारे रखा क्यों गया है?

जांच की गई तो बात पता चली कि स्थानीय दवा व्यवसाई यह सारी दवाइयां नेपाल भेजने की फिराक में था. सरहद के इर्द-गिर्द नशे के कारोबारी सक्रिय रूप से इस काम को लगातार अंजाम दे रहे थे.

प्रशासन के सामने नशे की चेन को तोड़ने की एक बड़ी चुनौती थी जिसमें आज सफलता हाथ लगी. पुलिस व एसएसबी के ज्वाइंट ऑपरेशन में प्रतिबंधित नशीली दवाओं को बरामद किया गया है.

जिसका अनुमानित मूल्य लगभग कई सौ करोड रुपए बताया जा रहा है. इन दवाओं को नेपाल भेजने की तैयारी की जा रही थी. सभी अधिकारियों ने दवा बरामदगी की इस घटना को अच्छे से अंजाम दिया है. इसकी विस्तृत जानकारी और छानबीन की जा रही है.

PTC=अशफाक खान

Related Articles

Back to top button