फिरोजाबाद: सीमेंट की पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी सूचना मिलते ही सिरसागंज और शिकोहाबाद से फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां ओर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ।

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नौशहरा में आज एक सीमेंट की पाइप फैक्ट्री में आग (fire) लग गई। हाईटेंशन लाइन अचानक से सीमेंट पाइप फैक्ट्री के ऊपर गिर गई।

फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां ओर थाना पुलिस मौके पर पहुंची

जिससे शार्ट सर्किट हुआ और कुछ ही देर में धुएं के गुब्बारे आसमान में दिखाई देने लगे आसमान में धुएं के गुब्बारे देख ग्रामीणों की सैकड़ों की संख्या भीड़ मौके पर जमा हो गई और आग (fire) लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी सूचना मिलते ही सिरसागंज और शिकोहाबाद से फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां ओर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ।

ये भी पढ़ें- बरेली में अपने आप को पत्रकार बताकर महिला से 5 हजार की ठगी , महिला ने चप्पल से की पिटाई

जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर फायर बिग्रेड ने पानी मारकर आग को शांत कराया नोशेहरा गांव में सचिन सिंघल की सीमेंट से पाइप बनाने फैक्ट्री है।

फैक्ट्री के अंदर रखे सूखा चारे में आग (fire)  की चिंगारी लग गयी

जिसके सामने से हाईटेंशन तार की लाइन गुजर रही है जो अचानक टूट कर गिर पड़ी जिससे फैक्ट्री के अंदर रखे सूखा चारे में आग (fire)  की चिंगारी लग गयी।

जिससे कुछ ही देर में आग के गुब्बारे निकलने लगे जिसे फायर फायर बिग्रेड ने पानी मारकर शान्त किया हालांकि अभी आग लगने से फैक्ट्री में हुए नुकसान का आंकलन नही हो सका है।

रिपोर्ट -बृजेश सिंह राठौर 

Related Articles

Back to top button