उन्नाव : चलती कार में युवती के साथ हुआ जघन्य अपराध, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नित नई योजनाएं बना रही है लेकिन अपराधियों के बुलंद हौसलों को आगे कानून व्यवस्था सरेंडर कर चुकी है।

उन्नाव : सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नित नई योजनाएं बना रही है लेकिन अपराधियों के बुलंद हौसलों को आगे कानून व्यवस्था सरेंडर कर चुकी है। हाल ही उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर थाने में “महिला शक्ति” की तैनाती की है ताकि महिला अपराध पर रोक लगाई जा सके।लेकिन अब तक यह संभव नहीं हो पाया है।ताजा मामला उन्नाव जनपद का है जहाँ मूल रूप से कानपुर निवासी महिला उन्नाव के आदर्श नगर निवासी युवक पर उसे जबरन कार में खींचकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर महिला को मेडिकल के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

सदर कोतवाली अंतर्गत आने वाले मोहल्ला पीडी नगर स्थित एक नर्सिंग होम में कार्यरत महिला ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि वह मूल रूप से कानपुर की निवासी है। वर्तमान में वह शहर के ही एक मोहल्ला में किराए पर कमरा लेकर रहती है और अस्पताल में नौकरी करती है। बताया कि बीते शनिवार देरशाम ड्यूटी पूरी कर अस्पताल से घर जा रही थी तभी राहुल पुत्र बेचेलाल निवासी आदर्श नगर नहरिया सदर कोतवाली उधर से निकला और अपनी कार में उसे जबरन खींच लिया। इसके बाद वह उसे नहरिया के पास ले गया और दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार वह किसी तरह से बचकर वहां से जिला अस्पताल चौकी पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई। सदर कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर उसे मेडिकल को भेजा गया है।

सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

रिपोर्ट :- सुमित यादव

Related Articles

Back to top button