पेट्रोल पम्प पर खड़ी कार में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
आजमगढ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप घरेलू गैस से कार में रिफलिंग के दौरान अचानक कार में आग लग गयी।
आजमगढ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप घरेलू गैस से कार में रिफलिंग के दौरान अचानक कार में आग लग गयी। जिससे इलाके हडकंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया।
इसे भी पढ़ें – आचार संहिता के पहले ही दिन भाजपा सांसद-विधायक ने उड़ाई आचार संहित की धज्जियां
इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि नरौली स्थित एक पेट्रोल पम्प के समीप सोमवार को विश्वकर्मा भवन वाली गली में एक ओमीनी कार का चालक अपनी कार में घरेलू गैस से रिफलिंग कर रहा था। इसी दौरान आचानक कार में आग लग गयी।
जब तक वह कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यह देख स्थानीयों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। इसी बीच तेज आवाज के साथ कार का टायर फट गया। जिससे स्थानीय सहम गये। आनन-फानन में पहुचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
रिपोर्टर – अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :