दुःखद : एक बेटी को अपने पिता के शव के लिए नहीं मिला स्ट्रैचर, तो जमीन साफ़ कर बिछा दिया अपना दुपट्टा
कन्नौज : देश की इससे ज्यादा दयनीय स्थिति क्या होगी जब एक किसान की बेटी को अपने पिता के शव के लिए स्ट्रेचर तक नहीं मिला जिसके बाद उसने अपना दुपट्टा बिछाकर अपने पिता के शव को रखा. एक बेटी ने अपने पिता के शव को मोर्चरी के बाहर जमीन पर लिटाने के लिए अपना दुुपट्टा बिछा दिया।
इससे भी ज्यादा शर्मनाक बात यह है कि मोर्चरी के बाहर गंदगी को भी साफ़ नहीं कराया गया उसे. मृतक के परिजनों ने स्वयं साफ़ किया। इस पूरे मामले की वीडियो जब वायरल हुई तो जिला प्रशासन जागा। इस मामले का जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया। सीएमओ ने भी जांच के आदेश दिए हैं ।
सोमवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के जेवां-अटारा निवासी किसान महेश बाइक की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। किसान महेश को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जब महेश की हालत ज्यादा ख़राब होने लगी तो डॉक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
आरोप यह भी लग रहे हैं कि है गंभीर स्थिति में महेश को एंबुलेंस चालक ने कानपुर जाने के लिए मना कर दिया। जब उससे उसकी शिकायत करने की बात कही गयी तो एम्बुलेंस चालक बेमन से घायल किसान को कानपुर ले जाने के बजाय राजकीय मेडिकल लेकर पहुंच गया।
राजकीय मेडिकल लेकर डॉक्टरों ने जांच के बाद किसान महेश को मृत घोषित कर दिया। संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को पार करते हुए एंबुलेंस चालक महेश को जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर सड़क पर छोड़कर चला गया।
बेटी ने तेज धूप में पिता स्ट्रेचर न मिलने पर जमीन पर लिटाते देख अपना दुपट्टा बिछा दिया। काफी समय तक बेटी अकेले पिता के शव पर लिपटकर रोटी रही मगर किसी भी स्वास्थ्य कर्मी ने उसकी सुध नहीं ली।
मंगलवार को जब इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :