किरण गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला हुआ दर्ज, Aryan Khan संग ली थी सेल्फी
क्रूज शिप के हाई प्रोफाइल ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का एक और मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले किरण गोसावी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान संग सेल्फी लेने को लेकर काफी सुर्खियों में रह चुका है.
ताजा मामले में गोसावी के खिलाफ पालघर में केलवा पुलिस ने दो युवकों की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिविश्वासघात के लिए FIR दर्ज की है.
शिकायत के मुताबिक बताया गया है कि गोसावी ने कथित तौर पर दोनों से पैसे लेकर फर्जी टूरिस्ट वीजा और फ्लाइट टिकट दिया था. जब दोनों पीड़ित कुआलालंपुर जाने के लिए कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें अपने साथ हुई इस ठगी का पता चला.
जिसके बाद तारे और केनी ने केलवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, पुलिस ने तीन साल बाद भी गोसावी के खिलाफ कोई कार्रवाई या आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया था. वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :