पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज देखने को मिला ये बड़ा बदलाव, जानिए नया रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के एक रेंज में सीमित होने की वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। तेल कंपनियों ने 22 सितंबर के बाद से पेट्रोल की कीमत और 2 अक्टूबर के बाद से डीजल की कीमतों में कोई संशोधन नहीं किया है।
दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर हैं। पेट्रोल 81.06 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आज बिक रहा है। जबकि डीजल कल की कीमत 70.46 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से विक्रय हो रहा है। भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं आया है। पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल की कीमतों 76.86 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर हैं। पेट्रोल कल की कीमत 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 73.99 रुपये प्रति लीटर है।
इसी प्रकार चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत 75.95 रुपये प्रति लीटर है। आपको बता दें कि रोजाना प्रातः छह बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में परिवर्तन होता है। प्रातः छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन तथा अन्य चीजें जोड़ने के पश्चात् इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :