चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका, हार्दिक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी।

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आखिरकार कांग्रेस को अलविदा कह दिया चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कांग्रेस से इस्तीफा देने की घोषणा की है। पटेल ने ट्वीट कर कहा कि आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी।

इसे भी पढ़े-यूपी: स्कूटी की बैटरी में ब्लास्ट से घर में लगी आग, लाखो का नुकशान

मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा। पटेल कांग्रेस से इस्तीफा देकर अब बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, पटेल पिछले दो महीने से बीजेपी नेताओं के संपर्क में थे. अब अगले एक हफ्ते में हार्दिक बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button