यूपी : मोबाइल गेम खेलने के चक्कर में बरेली से श्रावस्ती पहुंच गया 13 साल का बच्चा

13 वर्षीय वरदान शर्मा अचानक घर से लापता हो गया था। जिसके बाद परिवार वालों ने वरदान को ढूंढने की बड़ी कोशिश की, उसके दोस्तो के यहां भी पूछा गया।

आज कल छोटे बच्चों को मोबाइल गेम्स की ऐसी लत लगी है की पूछिए नहीं। गेम खेलने का छोटे बच्चों को ऐसा बुखार चढ़ा है कि अब वो उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब ऐसा ही मामला प्रदेश के बरेली जिले से सामने आय है जहां पे एक 13 साल के एक बच्चे को प्रसिद्ध मोबाइल गेम फ्री फायर का ऐसा चस्का लगा कि वो अपने घर से सीधे अपने मित्र के घर श्रावस्ती पहुंच गया। वो भी बिना किसी को बताये हुए। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को श्रावस्ती से उसके दोस्त के घर से बरामद कर लिया है।

बरेली के बारादरी थाना इलाके के इस अजीबोग़रीब मामला तब सामने आया जब 13 वर्षीय वरदान शर्मा अचानक घर से लापता हो गया था। जिसके बाद परिवार वालों ने वरदान को ढूंढने की बड़ी कोशिश की, उसके दोस्तो के यहां भी पूछा गया। लेकिन वरदान का कहीं पे भी कुछ पता नहीं चला। आखिर में वरदान की मां नीलम शर्मा ने वरदान के गुम होने की शिकायत पुलिस को दी।

Boy Playing Mobile Game On Stock Footage Video (100% Royalty-free)  1022374249 | Shutterstock

वरदान की मां नीलम शर्मा ने बताया कि उनका बेटा रविवार शाम 7 बजे स्कूल बैग और मोबाइल लेकर घर से निकला और फिर वापिस नहीं आया। उन्होंने बताया कि उनका वरदान कभी भी घर से बाहर नही जाता था और घर पर ही रहता था। लेकिन कल शाम जब वो घर से गया तो 5 मिनट बाद ही हम लोग उसे ढूढ़ने लगे। हमने सभी रिश्तेदारों और उसके दोस्तों से बात की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका।

अनजान फ़ोन भी आया करते थे वरदान को

पुलिस से बात करते हुए नीलम शर्मा ने बताया कि वरदान क्लास 7 में राधा माधव स्कूल में पढ़ता है, और उसको फ्री फायर गेम खेलने का बहुत शौक है। इसी के चलते उसके पास अंजान लोगो के फोन भी आया करते थे।

Related Articles

Back to top button